न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): Kupwara Encounter: कश्मीर के पुलिस अधिकारियों ने आज (7 जून 2022) बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के चकतारस कंडी इलाके (Chakras Kandi Locality) में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी है। अब तक जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर इलाके के महानिरीक्षक विजय कुमार (Inspector General of Kashmir Area Vijay Kumar) के हवाले से ट्वीट किया कि, “एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल समेत प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के दो आतंकवादी मारे गये। बाकी ज़िन्दा बचे आंतकियों की तलाश अभी भी जारी है।”
बता दे कि ये घटनाक्रम उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर (Sopore in Baramulla district of North Kashmir) में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकवादी हंजाला (Pakistani terrorist Hanjala) के मारे जाने के एक दिन बाद सामने आया है। कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में कई आतंकवाद विरोधी अभियान चलाये गये हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडरों का सफाया किया गया है। ज़्यादातर ऑपरेशन पुलिस और सेना द्वारा संयुक्त रूप से विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार पर किये गये हैं।