Lakhimpur Kheri: एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया दलित बहनों की हत्या का आरोपी जुनैद, देखे वीडियो

न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri of Uttar Pradesh) में एक खेत में लटकी मिली दो लड़कियों के साथ कथित तौर पर बलात्कार और हत्या करने वाले आरोपियों में से एक जुनैद गिरफ्तार होने से पहले पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मामले के सिलसिले में छह लोगों छोटू, जुनैद, सोहेल, हाफिजुल, करीमुद्दीन और आरिफ (Karimuddin and Arif) को गिरफ्तार किया है। इस बीच एक कथित वीडियो सामने आया, जिसमें अभियुक्त जुनैद को गोली लगने के बाद पुलिस ले जाते हुए दिखाई दे रही है।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने पीड़ितों का अपहरण नहीं किया क्योंकि वो एक-दूसरे को पहले से ही जानते थे। जुनैद और सोहेल (Junaid and Sohail) ने मृतक बहनों के साथ बलात्कार किया और दोनों बहनो को मार डाला क्योंकि वो अभियुक्त पर शादी करने के लिये दबाव बना रही थी। वारदात को अंजाम देने के लिये बाद में जुनैद और सोहेल ने वारदात में शामिल बाकी के आरोपियों को मौके पर मदद के लिये बुलाया। हाफिजुल, करीमुद्दीन और आरिफ ने पीड़िता को एक पेड़ से लटकाने में आरोपी की मदद की ताकि मर्डर को सुसाइड का रूप दिया जा सके।

छठा आरोपी छोटू पीड़िता का पड़ोसी है। उसने दोनों आरोपियों से लड़कियों का परिचय कराया था। पुलिस ने कहा कि अपराध के समय मौके पर वो मौजूद नहीं था।

भाजपा नेता शलभ मणि त्रिपाठी (BJP leader Shalabh Mani Tripathi) ने एक वीडियो ट्विट किया जिसमें जुनैद को मुठभेड़ के बाद पुलिस द्वारा ले जाते दिखाया गया। उन्होनें अपने ट्विट में लिखा कि लखीमपुर का हैवान जुनैद।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More