एजेंसियां/न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): स्वर कोकिला गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की तबीयत एक बार फिर खराब हो गयी। ताजा जानकारी के मुताबिक उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उन्हें गहन निगरानी में रखा जा रहा है। बीते जनवरी महीने के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) में भर्ती करवाया गया था। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रहे है। फिलहाल उनकी हालत नाजुक है। वो अभी भी आईसीयू (ICU) में हैं।
बीती 27 जनवरी को उनके परिवार ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया था कि दिग्गज गायिका को वेंटिलेटर (Ventilator) से हटा लिया गया है और उनका टेस्ट किया जा रहा है। उनका एक्सट्यूबेशन (इनवेसिव वेंटिलेटर से बाहर) टेस्ट किया जा रहा है। अभी डॉक्टर प्रतीत समदानी की अगुवाई वाली टीम उनका इलाज़ कर रही है। खब़र सामने आने के बाद से देशभर से उनके स्वास्थ्य सुधार के लिये प्रार्थनाओं को दौर शुरू हो चुका है।
सामने आ रहा है कि कोरोना की वज़ह से उन्हें निमोनिया (Pneumonia) हुआ है। लता मंगेशकर को भारत की स्वर कोकिला कहा जाता है। फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के कई लोग उन्हें लता दीदी कहकर बुलाते है। साल 1942 में 13 साल की उम्र में उन्होनें अपने कामयाब म्यूजिकल करियर (Successful Musical Career) की शुरूआत की। लता मंगेशकर ने अलग-अलग भारतीय भाषाओं में 30,000 से ज़्यादा गाने गाये है। जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है।
लता मंगेशकर को पद्म भूषण, पद्म विभूषण और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) के साथ-साथ कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समेत कई पुरस्कार और सम्मान मिले हैं। उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna) से भी नवाजा जा चुका है। उन्होंने पीढ़ियों से बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्रियों के लिये गाना गाया है।