mosquitoes Bite: जानें किन 5 कारणों से मच्छर काटते हैं ज्यादा…

हेल्थ डेस्क (मिताली): गर्मीयों का मौसम शुरू होते ही उमस, और लू जैसी समस्यओं के साथ-साथ मच्छरों की भी समस्या भी शुरू हो जाती है। यह बात तो जगजाहिर है कि मच्छरों के कटने (mosquitoes Bite) से ना केवल डेंगू, मलेरिया बल्कि इंफेक्शन का भी खतरा होता है। लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि मच्छर सभी इंसानों को नहीं कटते है। अब आप यह जानकर हैरान हो सकते है कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है। इसके पीछे भी एक अनोखी वजह है। क्यों मच्छर इंसानों का खून पीने में भेदभाव करते हैं।
आइए जानतें है कि किन पांच कारणों से मच्छर ज्यादा काटते हैं।

1) मेटाबॉलिक रेट
मेटाबॉलिक किसी भी इंसान के द्वारा छोड़ी जा रही कार्बनडाइ ऑक्साइड को कम या ज्यादा निर्धारित करता है। आपको यह बात चौका सकती है कि कार्बनडाइ ऑक्साइड की सुगंध की ओर मच्छर ज्यादा खिचाव महसूस करते हैं। खास बात यह है कि मादा मच्छर अपने “सेंसिंग ऑर्गेन्स” की मदद से कार्बनडाइ ऑक्साइड कि गंध को सूंघकर आकर्षित होती हैं। यही वजह है कि जो व्यक्ति ज्यादा कार्बनडाइ ऑक्साइड छोड़ता है मच्छर उन्हें ज्यादा काटते हैं।

2) स्किन बैक्टीरिया
नाम से तो आप ने अंदाजा लगा ही लिया होगा कि यह स्किन से जुड़ी गंदगी की बात है। लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि स्किन बैक्टिरिया कोई बेकार या बुरी बात है। क्या आप जानते हैं कि स्किन बैक्टिरिया भी मच्छरों को आकर्षित करने का कारक है। बता दें कि एक अध्ययन से पता चला है कि मादा मच्छरों को अनोखे बैक्टिरिया वाले इंसान रास आते हैं।

3) ब्लड ग्रुप की वजह से भी मच्छर ज्यादा काटते हैं
क्या अपने कभी बचपन में किसी के मुंह से सुना है कि खून का स्वादा मीठा होता है इसलिए मच्छरों को आपका खून काफी पंसद आता है। तो आज हम आपको बताते है कि इस बात में कितनी सच्चाई है। बता दें कि स्टडी से पता चला है, मच्छर कुछ खास ब्लड ग्रुप के लोगों को ज्यादा काटते हैं। खासतौर पर जिनका ब्लड O या A ग्रुप का होता है।

4) कपड़ों के रंग
जैसा कि आप जानते ही हैं कि मच्छर जमीनी सतह पर ही पनपते हैं तो वह इंसानों तक पहुंचने के लिए गंध और दृष्टि का इस्तेमाल करते हैं। यदि आप मच्छरों के काटने से बचना चाहतें है तो हल्के रंग के ज्यादा कपड़े पहने।

5) पसीना और गंदगी
मच्छर गंदगी की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं। इसी वजह से यदि आप व्ययाम या वर्कआउट करते हैं तो यह करने के बाद तुरंत नहाएं, क्योंकि वर्कआउट करने से काफी पसीना आता है और मच्छरों को इंसानों का पसीना व लैक्टिन एसिड बहुत अच्छा लगाता है, तो रोज नहाएं ताकि मच्छर आपको ना काटें।

6) बीयर पीने की वजह से
जो लोग बीयर पीते है वो मच्छरों की वह पहली पसंद बन जाते हैं। अब आप सोचेंगे एसा क्यों तो आइए जानते है क्यों। एक स्टडी के अनुसार मच्छरों को बीयर पीने वाले लोगों का खून काफी अच्छा लगता है। यदि आप कभी बीयर पीते है तो मच्छरों से सावधान रहें नहीं तो वह आपको बीमार कर सकते हैं।

7) कीटनाशक के कारण
कीटनाशक वैसे तो मच्छरों को भगाने का काम करते हैं लेकिन जब इसका असर कम होता है तो मच्छर काफी बड़ी मात्रा में घर के अंदर आ जाते है इसलिए आप घर में कीटनाशक का छिड़काव करवातें हैं तो समय-समय पर यह काम करवाते रहिए।

तो इन सभी कारणों की वजह से मच्छर कुछ लोगों को ज्यादा काटते हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More