दिल्ली को पीछे छोड़ Mumbai बना देश का सबसे प्रदूषित शहर, टॉप-10 की लिस्ट में रहा दूसरे पायदान पर

न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): मुंबई (Mumbai) दिल्ली को पछाड़कर देश का सबसे प्रदूषित सिटी बन गयी है। स्विस एयर ट्रैकिंग इंडेक्स IQAir (रीयल-टाइम वर्ल्डवाइड एयर क्वालिटी मॉनिटर) के मुताबिक, मुंबई अब 29 जनवरी से 8 फरवरी के बीच दुनिया भर के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे पायदान पर काबिज़ है। हैरानी की बात ये है कि दिल्ली टॉप-10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में शामिल नहीं है।

2 फरवरी को कुछ दिनों बाद फिर से रैकिंग में हुए बदलाव के बाद मुंबई इस लिस्ट में टॉप पर रहा। मुंबई फिर से सबसे प्रदूषित भारतीय शहर और वायु गुणवत्ता के संबंध में दुनिया भर में तीसरा सबसे बड़ा अनहेल्थी शहर होने के पायदान पर आ गया। स्विस एयर ट्रैकिंग इंडेक्स IQAir UNEP और ग्रीनपीस की मदद से देश में एयर क्वालिटी (Air Quality) की कैलकुलेशन करता है। ये केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ओर से साझा किये गये डेटा का इस्तेमाल करता है। ये अमेरिकी वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मानकों के मुताबिक एयर क्वालिटी को “स्वस्थ”, “अस्वस्थ” और “खतरनाक” के रूप में वर्गीकृत करता है।

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा सर्दियों के मौसम के दौरान नवंबर-जनवरी में मुंबई में “खराब” और “बहुत खराब” दिन थे, जो कि पिछली तीन सर्दियों के मुकाबले काफी ज्यादा थे। इस दौरान धूल ज्यादातर निर्माण कार्य और वाहनों के उत्सर्जन के जरिये पैदा हुई थी।

राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग अनुसंधान संस्थान (NEERI) और IIT-B के 2020 के शोध के मुताबिक, निर्माण कार्यों की धूल ने मुंबई की हवा में 71 प्रतिशत से ज्यादा पार्टिकुलेट मैटर बढ़ाने का योगदान दिया। बाकी का श्रेय कारखानों, बिजली संयंत्रों, हवाई अड्डों और कचरे के ढेर को दिया गया।

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट

लाहौर (पाकिस्तान)

मुंबई (भारत)

काबुल (अफगानिस्तान)

काऊशुंग (ताइवान)

बिश्केक (किर्गिस्तान)

अकरा (घाना)

क्राको (पोलैंड)

दोहा (कतर)

अस्ताना (कजाकिस्तान)

सेंटियागो (चिली)

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More