Etawah के SSP आकाश तोमर की अगुवाई में, ADG पुलिस ट्रेनिंग ने किया आरटीसी का दौरा

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): जनपद में रंगरूट पुलिस कार्मिकों के प्रशिक्षण सत्र का निरीक्षण करने डॉ श्री संजय तरडे (ADG Police Training) इटावा पहुँचे। जहां उन्होनें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (SSP ETWAH) की अगुवाई में सलामी गारद का निरीक्षण किया। साथ ही उन्हें शस्त्र सलामी दी गयी।

जिसके बाद उन्होनें रिजर्व पुलिस लाइन में चल आरटीसी का भी दौरा किया। इस दौरान ट्रैनिंग सेन्टर में एडीजी पुलिस ट्रैनिंग ने रंगरूटों के लिए बने अवासीय परिसर, जिम्नेजियम हॉल, लंगर (Dining area) का भी जायजा लिया। मौजूदा रंगरूटों की नफ़री देखते हुए उन्हें बेहतरीन प्रशिक्षण सुविधायें मुहैया करवाने के लिए एडीजी ने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये।

अपने दौरान के दौरान एडीजी रिक्रूट आरक्षियों से जुड़े प्रशिक्षण ले-आउट पर संबंधित अधिकारियों से गहन चर्चा की। जिसके बाद इंडोर इंस्ट्रक्टर, आउटडोर इंस्ट्रक्टर और आरटीसी इंचार्ज को ब्रीफिंग मीटिंग के दौरान बेहतरीन ट्रेनिंग देने के लिए प्रेरित किया।

रिक्रूट ट्रेनिंग सेन्टर (Recruit training center) में चल रही गतिविधियों से एडीजी काफी संतुष्ट नज़र आये। साथ ही उन्होनें अधिकारियों से उम्मीद ज़ाहिर करते हुए प्रशिक्षणरत आरक्षियों द्वारा भविष्य में बेहतरीन पुलिसिंग की मंशा ज़ाहिर की। जो कि सूबे की शांति-व्यवस्था कायम रखने में अहम भूमिका का निर्वाह करेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More