न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): जाने माने न्यूज प्रेजेंटर रोहित सरदाना (News presenter Rohit Sardana) ने कोरोना के प्रकोप से जूझते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया है। रोहित लंबे समय से इलैक्ट्रॉनिक मीडिया के जाने-माने चेहरे रहे थे। उनके करियर का लंबा वक़्त जी-न्यूज़ में बीता। हाल में वो इंडिया टुडे ग्रुप के आज तक चैनल में बतौर एंकर काम कर रहे थे। उनकी मौत की पुष्टि खुद जी न्यूज के ग्रुप एडिटर सुधीर चौधरी (Zee News Group Editor Sudhir Chaudhary) ने की। सुधीर ने ट्विटर कर लिखा कि, अभी थोड़ी देर पहले ही जितेंद्र शर्मा से पता लगा कि, रोहित शर्मा ने आखिरी सांसें ली है। जिसे सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफ़ी है…। ॐ शान्ति।’
रोहित को साल 2018 में गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार दिया गया था। जो कि पत्रकारिता जगत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है। वे इन दिनों आज तक चैनल के प्राइम टाइम स्लॉट (Prime time slot) में दंगल कार्यक्रम की एंकरिंग का कार्यभार संभाल रहे थे। ट्विटर पर राजनीतिक और पत्रकारिता जगत के लोगों ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी।