स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): रॉड मार्श (Rod Marsh) की मृत्यु के बाद से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट शोक में देखा गया। प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन (Prime Minister Scott Morrison) और पूरी क्रिकेट कम्युनिटी ने पूर्व विकेटकीपर को श्रद्धांजलि दी। मार्श ने 1970 और 1980 के दशक में 96 टेस्ट और 92 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, वो 74 साल के थे। 24 फरवरी को क्वींसलैंड (Queensland) के बुंडाबर्ग में एक चैरिटी कार्यक्रम के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एडिलेड में उनका निधन हो गया।
मॉरिसन ने ट्विटर पर लिखा कि, “रॉड मार्श के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। जब में बच्चा था तो वो मेरे पसंदीदा खिलाड़ी थे। वो ऑस्ट्रेलियाई और विश्व क्रिकेट के सबसे रोमांचक पलों के गवाह थे। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सबसे महान टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ियों के तौर पर याद रखा जायेगा।”
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन विकेटकीपरों में से एक माने जाने वाले मार्श ने 1984 में 355 रनों के विश्व रिकॉर्ड के साथ उन्होनें संन्यास ले लिया। वो दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (555) और ऑस्ट्रेलियाई एडम गिलक्रिस्ट (416) और इयान हीली (395) के बाद ऑलटाइम डिस्मिल्स लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (Australian Cricketers Association) द्वारा जारी बयान में मार्श की मौत की पुष्टि उनके बेटे पॉल ने की।
मार्श ने नवंबर 1970 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उतरे और 13 साल से ज्यादा वक़्त के करियर के दौरान उन्होनें 3,633 टेस्ट रन बनाये। पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई के तेज गेंदबाज डेनिस लिली (Fast Bowler Dennis Lillee) के साथ मिलकर इस जोड़ी के अपने करियर के दौरान 95 विकेट लिये। मार्श ने जनवरी 1984 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला और बाद में वो नेशनल सिलेक्टर बने। साल 2016 में खेल से हटने से पहले उन्हें 2009 में ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।