बिजनेस डेस्क (राज कुमार): Inflation: बढ़ते तापमान के बीच नींबू की बढ़ती मांग के साथ गुजरात के राजकोट (Rajkot of Gujarat) में नींबू की कीमत आसमान छू रही है और इसका थोक भाव 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। नींबू की कीमतों में इज़ाफे की बड़ी वज़ह मौजूदा गर्मी के मौसम (Summer Season) में सप्लाई में कमी और मांग में बढ़ोत्तरी है।
मीडिया से बात करते हुए नींबू के आढ़ती ने मीडिया से कहा कि- “हम तीन हफ्ते पहले 60 रुपये प्रति किलो पर नींबू बेच रहे थे, जो अब 200 रुपये प्रति किलो को पार कर गया है, वो ऐसे वक़्त में जब इस मांग बेहद ज्यादा है और सप्लाई उसके मुकाबले कम लेकिन इस बार नींबू की फसल (Lemon Harvest) का उत्पादन कम हुआ है। रमजान (Ramadan) और तापमान बढ़ने के कारण मांग ज्यादा है।”
एक ग्राहक ने टैन्ड्री न्यूज को बताया कि, ‘नींबू का भाव 200 रुपये से 250 रुपये प्रति किलो तक है। गर्मी का मौसम अभी शुरू हुआ है। ईंधन की बढ़ती कीमतों के साथ पता नहीं सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कहां जायेगी। इससे हमारे बजट (Budget) पर बहुत असर पड़ता है” सब्जियों में अब तक, राजकोट में नींबू और मिर्च (Chilly) की कीमतों में सबसे तेज बढ़ोतरी देखी गयी।