बिजनेस डेस्क (राजकुमार): निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांता पांडे ने आज खुलासा किया कि- जीवन बीमा निगम (LIC) ने आरंभिक पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के लिये अपना मूल्य बैंड 902 रुपये से 949 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (Equity Share) निर्धारित किया। पब्लिक ऑफरिंग 4 मई से शुरू होगी और 9 मई तक ये बोलीदाताओं के लिये खुली रहेगी।
एलआईसी के आईपीओ का साइज देश में अब तक का सबसे बड़ा साइज़ होने वाला है। सरकार ने अपनी इक्विटी हिस्सेदारी का 3.5 फीसदी या एलआईसी के 22.13 करोड़ शेयरों को बेचकर 20,557.23 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय कर रखा है। ये लगभग 60,000 करोड़ रुपये के पहले के अनुमान से काफी कम है।
इस मौके पर तुहिन कांता पांडे (Tuhin Kanta Pandey, Secretary, Department of Investment and Public Asset Management (DIPAM)) ने मीडिया से कहा कि, “21,000 करोड़ रुपये के साइज़ में कमी के बाद भी एलआईसी आईपीओ शुरू में देश में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।” सरकार ने बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए आईपीओ के साइज़ को कम करने का फैसला किया। उन्होंने कहा आगे कहा कि, “पूंजी बाजार (Capital Market) के माहौल को देखते हुए ये सही साइज़ है और मौजूदा बाधाओं को देखते हुए इससे पूंजी और मौद्रिक आपूर्ति में भीड़ नहीं होगी।”
आईपीओ बिक्री के लिये शुद्ध पेशकश मार्केट में निकाली जायेगी। बिक्री के लिये पेश किये गये 22.13 करोड़ शेयरों में से लगभग 5.93 करोड़ शेयर एंकर निवेशक (Anchor Investor) हिस्से के लिये रिजर्व किये गये हैं। कर्मचारियों के रिजर्वेशन का हिस्सा 1.58 मिलियन है जबकि पॉलिसीधारकों के रिजर्वेशन का हिस्सा 22.14 मिलियन है।
आधे शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिये रिजर्व होगें, 15 फीसदी शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिये रिजर्व होंगे जबकि बाकी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होंगे। पॉलिसीधारकों को प्रति इक्विटी शेयर पर 60 रुपये की छूट मिलेगी। रिटेल और कर्मचारियों को 40 रुपये की छूट मिलेगी।