एजेंसियां/न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर (Lieutenant General Asim Munir) को आज (24 नवंबर 2022) पाकिस्तान (Pakistan) के नये सेनाध्यक्ष (सीओएएस) के तौर पर नियुक्त किया गया, जिससे कि मामले पर पाकिस्तान में कई हफ्तों से चल रही अटकलों और राजनीतिक खींचतान का खात्मा हो गया। खब़र की पुष्टि करते हुए पाकिस्तान के सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब (Mariam Aurangzeb) ने ट्वीट कर बताया कि- “पाकिस्तान के प्रधान मंत्री मुहम्मद शाहबाज शरीफ (Prime Minister Muhammad Shahbaz Sharif) ने लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा (Lieutenant General Sahir Shamshad Mirza) को ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष के तौर पर और लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर को सेनाध्यक्ष के रूप में संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल करते हुए नियुक्त करने का फैसला लिया है,”
औरंगजेब ने आगे कहा कि इस मामले से जुड़े मसौदे का सारांश पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (President Arif Alvi) को भेजा गया है। बीते बुधवार (23 नवंबर 2022) को पाकिस्तान सरकार ने पुष्टि की कि उसे नये सेनाध्यक्ष की नियुक्ति के लिये नामों के पैनल के साथ रक्षा मंत्रालय से सारांश हासिल हुआ था।
इसी मामले पर पाकिस्तान के प्रधान मंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि- “प्रधान मंत्री कार्यालय को अध्यक्ष संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी और सेनाध्यक्ष की नियुक्ति के लिये नामों के एक पैनल के साथ रक्षा मंत्रालय से सारांश मिला है। प्रधानमंत्री तयशुदा नियमों की बुनियाद पर बहाली पर फैसला लेगें।”
बता दे कि 61 वर्षीय जनरल बाजवा तीन साल के सेवा विस्तार के बाद अगले हफ्ते रिटायर होने वाले हैं। मंगलवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Defence Minister Khawaja Asif) ने कहा कि रक्षा मंत्रालय से पीएमओ को सारांश भेज दिया गया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, “बहाली से जुड़े बाकी के चरण जल्द ही पूरे कर लिये जायेगें।”
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने विपक्षी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को चेतावनी देते हुए कहा है कि नये सेना प्रमुख की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद गठबंधन सरकार उनसे निपटेगी।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के हवाले से कहा कि, “प्रक्रिया दो से तीन दिनों में पूरी हो जायेगी। जिसके बाद हम इमरान खान से निपटेंगे।”
उन्होंने अगले तीन दिनों के भीतर इस अहम बहाली की औपचारिक घोषणा की ओर इशारा करते हुए पाकिस्तान नेशनल असेंबली के पटल पर ये टिप्पणी की।
खास बात ये रही कि नये सेना प्रमुख की बहाली की प्रक्रिया सोमवार को शुरू होने के बाद सामने आयी है, क्योंकि पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने संभावित उम्मीदवारों के सारांश के लिये देश के रक्षा मंत्रालय को एक खत लिखा था।