Life Hacks: जानकर रह जाएगे हैरान, इन body parts के बिना भी संभव है जीवन

हेल्थ डेस्क (मोनी): इंसान का शरीर एक मशीन की तरह होता है, जिसमे अलग अलग पार्ट होते है। जिस तरह एक मशीन में विभिन्न पुर्जे पाए जाते है, उसी तरह इंसान के शरीर में भी विभिन्न पुर्जे (body parts) होते है जो इंसान को ज़िंदा रखने मे मदद करते है। जैसा कि आप जानते है हर अंग का अपना अलग काम होता है, लेकिन क्या आप जानते है बॉडी में कुछ ऐसे पार्ट्स होते है जिनके बिना भी जीवन संभव होता है।

गॉलब्लैडर (Gallbladder) – हमारे डायजेशन सिस्टम में गॉलब्लैडर की एक प्रमुख भूमिका होती है। अक्सर जब लोगों के शरीर में किडनी स्टोन (पथरी) की समस्या बढ़ जाती है तब उनके शरीर से गॉलब्लैडर निकाल दिया जाता है। इसके बावजूद ऐसे लोग नॉर्मल लाइफ ही जीते हैं। हालांकि इसे निकाले जाने के बाद रोगी को हाई फैट वाले फूड ना खाने की सलाह दी जाती है।

gallbladder 1

अपेंडिक्स (Appendix) – अपेंडिक्स शरीर में इम्यूनोग्लोबुलिंस को प्रोड्यूस करता है, जो कि एक प्रोटीन होता है और इंफेक्शन से लड़ने में इम्यून सिस्टम की मदद भी करता है। डॉक्टर का कहना होता है शरीर मे और भी एसे अंग होते है जो इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करते है। इसलिए किसी इंसान के जीवन के लिए अपेंडिक्स का होना जरूर नहीं होता है। अपेंडिसाइटिस के दौरान कई बच्चों और वयस्कों के शरीर से अपेंडिक्स निकाल दिया जाता है। ये एक खतरनाक इंफेक्शन होता है, जिसे समय रहते निकालना जरूरी होता है , नहीं तो कई परेशानियों आ सकती है ।

आमाशय (Stomach)- आमाशय ग्रास नली और छोटी आंत के बीच पेट का एक हिस्सा है। कई बार कैंसर और जेनेटिक डिसॉर्डर के होने पर इसे बाहर निकाल दिया जाता है, लेकिन फिर भी इंसान जी सकता हैं।

stomach 4 getty

किडनी (Gallbladder)- आप जानते है कि यूरिनरी सिस्टम में दो किडनी होती है। ये खून को फिल्टर कर बॉडी के लिए ख़तरनाक प्रदार्थो को बाहर निकालने का काम करती हैं और ब्लड प्रेशर को रेगुलेट करने के लिए हार्मोन बनाती हैं। डॉक्टर्स कहते हैं कि अगर इंसान की एक किडनी खराब हो जाए तो वो दूसरी बची किरडी से जिंदा रह सकता है। अगर इंसान की दोनों किडनी खराब हो जाएं तो स्थिति संतुलन में नहीं होती है, लेकिन ऐसे व्यक्ति को भी डायलिसिस पर जिंदा रखा जा सकता है।

फेफड़े (Lungs)- शरीर की हर कोशिका को जिंदा रखने में फेफड़ों की अहम भूमिका होती है। इसका मुख्य कार्य श्वास नली से आने वाली ऑक्सीजन को खून तक पहुंचाना है और कार्बन डाइऑक्साइड को शरीर से बाहर फेकता है। दोनों फेफड़े एक ही काम करती है,इसलिए एक फेफड़े के डेमेज हो जाने पर भी इंसान का जीवित रहना संभव होता है।

lungs 3 getty

रीप्रोडक्टिव ऑर्गेन्स (Reproductive Organs)- आपके शरीर में रीप्रोडक्टिव ऑर्गेन्स के ना होने से बच्चे को नैचुरली कंसीव करना मुश्किल है, लेकिन इसके बिना भी इंसान सामान्य जिंदगी जी सकता है। इसके ना होने पर इंसान नॉर्मल जीवन जी सकता है ,इससे आपके जीवन पर कोई असर नहीं पड़ सकता है ,लेकिन नैचुरल प्रेग्नेंसी मुश्किल होती है।

अगर आप भी किसी ऐसी समस्या का सामना कर रहे है तो चिंतित ना हो आप एक बेहतर जीवन जी सकते है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More