न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): हाल ही में एसपी आकाश तोमर (SP Akash Tomar) की अगुवाई में जिला गोंडा पुलिस (Gonda Police) ने अवैध कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है, इस दौरान कुल 61 लोगों का हिरासत में लिया गया। इस मुहिम में जिला भर के थानों और पुलिस चौकियों को लगाया गया। पकड़े गये 61 लोगों में से 31 लोग । गैर जमानती वारण्ट के तहत पकड़े गये।
इसी क्रम में थाना परसपुर से 7, थाना मनकापुर (Police Station Mankapur) से 6, थाना खोड़ारे से 5, थाना कर्नैलगंज से 3, थाना कोतवाली देहात से 2, थाना खरगूपुर से 1, थाना छपिया से 1, थाना धानेपुर से 2, थाना तरगबजं से 1, थाना नवाबगंज से 1, थाना वजीरगंज से 1, थाना उमरीबेगमगंज (Police Station Umribegumganj) से 1, थाना कौडिया से 2 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सामने पेश होने के लिये रवाना कर दिया गया है।
इस मुहिम के दौरान गिरफ्तार किये गये 11 अभियुक्तों के पास से कुल 130 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। इन लोगों पर अब कानून के तहत मुकदमा चलाया जायेगा। साथ ही कई मामलो में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के कई थानों से कुल 17 लोगों को अन्तर्गत धारा-151/107/116 सीआरपीसी (CRPC) में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया और भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया।