न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) ने हाल ही में साल 2022 के लिये दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्टों की लिस्ट जारी की है, जहां दुनिया के सभी 199 पासपोर्टों को उन डेस्टिनेशन की तादाद के मुताबिक रैकिंग दी है, जहां उनके पासपोर्ट धारक बिना पूर्व वीजा के पहुंच सकते हैं। इस साल की पासपोर्ट रैंकिंग 2022 से पता चलता है कि जापान ने 199 देशों में शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि भारत 87वें पायदान पर कायम है। इस बीच हेनले के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) के पास कथित तौर पर दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट है।
रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (International Air Transport Association-IATA) के डेटा पर आधारित है, जो दुनिया के सबसे बड़ी हवाई यात्रा जानकारी के डेटाबेस को बनाये रखता है। इस डेटाबेस की बुनियाद पर हेनले एंड पार्टनर्स रिसर्च डिपार्टमेंट अपनी रिसर्च को आगे बढ़ाते हुए दुनिया भर के मुल्कों के पासपोर्ट को रैकिंग देता है।
हालिया जारी ताजातरीन रैंकिंग के मुताबिक जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया (Singapore and South Korea) के पास पूरी दुनिया में सबसे मजबूत पासपोर्ट हैं, जिनकी पहुंच ज़्यादातर मुल्कों में है। जापानी पासपोर्ट 193 देशों में बिना किसी परेशानी के आवागमन मुहैया करवाता है, जबकि सिंगापुर और दक्षिण कोरिया दोनों ही मुल्कों के पासपोर्ट पर बेरोकटोक 192 देशों में आवागमन किया जा सकता है।
साल 2022 के लिये सबसे ताकतवर टॉप-10 पासपोर्ट की लिस्ट
जापान
सिंगापुर
दक्षिण कोरिया
जर्मनी
स्पेन
फिनलैंड
इटली
लक्समबर्ग
ऑस्ट्रिया
डेनमार्क
अन्य शीर्ष क्रम के देशों में ज्यादातर यूरोपीय राष्ट्र, अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (America and United Kingdom) हैं। इस बीच अफगान पासपोर्ट धारकों की सिर्फ 27 देशों तक पहुंच है जबकि इराकी पासपोर्ट 29 देशों में आवागमन आसानी से मुहैया करवाता है।
एशिया के अन्य देशों में मॉरीशस और ताजिकिस्तान (Mauritius and Tajikistan) के साथ भारत 87वें पायदान पर है, भारतीय पासपोर्ट 67 देशों तक पहुंच मुहैया करवाता हैं। पाकिस्तानी पासपोर्ट दुनिया के बेहद कमजोर पासपोर्ट में शुमार है, जिसे सिर्फ सीरिया, इराक और अफगानिस्तान (Iraq and Afghanistan) से ऊपर की रैकिंग हासिल है।
इस रैकिंग में बोलीविया (Bolivia) के साथ चीन (China) 69वें पायदान पर काब़िज है। चीनी पासपोर्ट से 80 मुल्कों में आसान पहुँच मिल सकती है। जहां तक बांग्लादेश (Bangladesh) की बात है तो वो 104वें स्थान पर है यानी कि पाकिस्तान से पांच स्थान ऊपर। बांग्लादेशी पासपोर्ट की पहुंच 41 देशों में है।
बता दे कि हेनले पासपोर्ट इंडेक्स बीते 17 साल के डेटा का उपयोग करता है और सरकार के साथ-साथ वैश्विक अधिकारियों को विभिन्न देशों की नागरिकता के मूल्य का आकलन करने में मदद करता है। ये इंडेक्स विभिन्न देशों को प्रोफाइलिक फ्री वीज़ा या वीज़ा-ऑन-अराइवल एक्सेस (Profiling Free Visa or Visa-on-Arrival Access) की सुविधा के आधार पर भी रैकिंग देता है।