न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): UP Civic Polls: उत्तर प्रदेश सरकार ने उन शहरों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें आरक्षित श्रेणियों से अपने महापौर का चयन करना होगा। लखनऊ, कानपुर और गाजियाबाद (Kanpur and Ghaziabad) के निवासियों को दूसरी बार महिला महापौर का चुनाव करना होगा क्योंकि ये सीटें महिलाओं के लिये आरक्षित की गयी हैं। महापौर के छह पद महिलाओं के लिये रिजर्व किये गये हैं, आठ पद अनरिजर्व रखे गये हैं।
अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, गोरखपुर, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, प्रयागराज और वाराणसी (Prayagraj and Varanasi) को अनरिजर्व रखा गया है। आगरा को एससी महिला के लिये आरक्षित किया गया है। शाहजहांपुर और फिरोजाबाद (Shahjahanpur and Firozabad) को ओबीसी महिला के लिये आरक्षित किया गया है।
इस बीच झांसी को एससी उम्मीदवारों में से चुनना होगा जबकि सहारनपुर और मेरठ (Saharanpur and Meerut) में ओबीसी मेयर होंगे। आगामी महापौर चुनावों में 17 नगर निगमों के प्रमुख, 199 नगर पालिकाओं (नगर परिषदों) और 544 नगर पंचायतों (नगर परिषदों) समेत 760 लोग आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिये चुने जायेगें।
मामले को लेकर यूपी के शहरी विकास मंत्री एके शर्मा (UP Urban Development Minister AK Sharma) ने कहा कि सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों के मुताबिक काम किया है। बता दे कि ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) को 27 फीसदी तक सीमित कर दिया गया है। राज्य सरकार ने 760 सीटों में महिलाओं के बेहतर प्रतिनिधित्व के लिये कारगर प्रावधान किया है, महिलाओं के लिये कुल 288 सीटें आरक्षित की गयी हैं।
ओबीसी उम्मीदवारों को आवंटित सीटें 205 पदों (महिला ओबीसी आरक्षण समेत) के समान ही रहेंगी जो कि इस समुदाय के सदस्यों को दी जाने वाली हैं। ठीक इसी तरह अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिये प्रमुख पदों को 102 से बढ़ाकर 110 कर दिया गया है, जबकि अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को पहले से 1 से बढ़ाकर 2 कर दिया गया है।