नई दिल्ली (शौर्य यादव): देशभर में फैली कोरोना महामारी (Corona epidemic) के बीच, दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली की उत्तर नगर विधानसभा के मोहन गार्डन वॉर्ड 25-एस में वातावरण शुद्धि और समाज कल्याण के लिए गायत्री शांति यज्ञ करवाया गया। ये शांति यज्ञ आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान के दिशानिर्देशों पर और आप नेत्री पूनम वर्मा की अगुवाई में हुआ। कार्यक्रम में इलाके के लोगों ने बड़ी तादाद में इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा लिया। समर्थ आचार्यों की उपस्थिति में मंत्रोच्चार के बीच लोककल्याण और शांति (Public welfare and peace) के लिये आहूतियां दी गयी। कार्यक्रम में मोहन गार्डन वॉर्ड 25-एस के अन्तर्गत आने वाली सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (RWA) के प्रधानों ने मुख्य यजमानों की भूमिका निभायी। इस दौरान आप नेत्री पूनम वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में वातावरण शुद्धि और लोगों के कल्याण के लिए गायत्री शांति यज्ञ का आयोजन बेहद जरूरी था। इससे वातावरण तो शुद्ध होगी ही साथ ही लोगों के चित्त में भी स्थायी शांति का वास होगा।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने कहा कि, कोरोना महामारी लोगों को हर तरह से तोड़ रही है। जिसका सीधा असर लोगों के आर्थिक, मानसिक और शारीरिक हालातों पर पड़ रहा है। लोगों को विपरीत आर्थिक हालातों से राहत देने के लिये दिल्ली सरकार राशन और पैसे दे रही है। शारीरिक पीड़ा को दूर करने के लिये दिल्ली सरकार के अस्पताल 24 घंटे काम कर रहे है। ऐसे में मन की शांति और सकारात्मक माहौल (Peace and positive atmosphere) बेहद जरूरी है। जिसके लिये इस गायत्री शांति यज्ञ का करवाया जा रहा है। इससे लोगों के मन में घबराहट कम होगी और दिमागी शांति भी मिलेगी।