न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): बिहार सरकार ने आज (8 जून 2021) राज्यों में लॉकडाउन (Bihar Lockdown) खोलने का ऐलान किया। माना जा रहा है कि राज्य में कोरोनो वायरस मामलों में गिरावट के मद्देनज़र लॉकडाउन 15 जून को खोल दिया जायेगा।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अहम फैसले के बारे में ट्विट कर लिखा कि, लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण में कमी आई है। अतः लॉकडाउन खत्म करते हुये शाम 7:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू (Night Curfew) जारी रहेगा। 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4:00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे। दुकान खुलने की अवधि 5:00 बजे अपराह्न तक बढेंगी।
आगे उन्होनें लिखा कि,ऑनलाइन कक्षाओं की अनुमति होगी और निजी वाहनों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। ये व्यवस्था अगले हफ़्ते तक शुरू हो जायेगी। इसके साथ ही राज्य जनता से मैं अपील करता हूँ कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे।
Bihar में हुये Lockdown के कारण संक्रमण पर लगी लगाम
बिहार के ताजातरीन हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) में बताया गया है कि 6 जून को सामने आये 920 नये मामलों के साथ अब राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की तादाद 7,13,117 हो गयी है। जो कि बीते दो महीने के बाद एक दिन का अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। इंफेक्शन के कारण हुई 41 नयी मौतों के साथ राज्य में अब तक कुल 5,381 लोग वायरस के कारण मर चुके है।
इसके साथ ही राज्य में अब 8,707 सक्रिय मामले हैं, जबकि 6,99,028 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे स्वस्थ होने की दर 98.02 प्रतिशत तक पहुँच गयी है। फिलहाल राज्य में कुल 1.11 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है। जिनमें से 20 लाख 18-44 वर्ष आयु वर्ग के हैं।