न्यूज डेस्क (राम अजोर): अब बेहद जल्द ही Nexa Saleship में Maruti Suzuki की नयी Celerio दिखेगी। मारुति सुजकी की गाड़ियो को इंडियन मिडिल क्लास काफी पसन्द करती है। इसी बात को ध्यान रखते हुए मारूति सुजुकी ने बेसिक लग्जरी कारों के कई एडिशन (Basic Luxury Car Edition) किफायती दामों पर उतारे। जिनमें Celerio और Ignis को लोगों ने काफी पसन्द किया था। इसी बात के मद्देनज़र मारुति सुजुकी सेलेरियो के नये एडिशन की प्लानिंग पर काम कर रही है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल के आखिर तक इसे मार्केट में उतार दिया जाएगा।
हाल ही में इंटरनेट पर इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें वायरल होती देखी। जिसमें देखा गया कि इस लॉन्च होने वाली सेलेरियो के के इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइनिंग पर मारुति सुजुकी ने खासा काम किया है। सेलेरियो का पहला एडिशन साल 2014 के दौरान लांच किया गया था। ये अपने सेगमेंट की पहली कार थी, जिसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गेयर चेंजिंग (Automatic transmission gear changing) का विकल्प उपलब्ध करवाया गया था। इस सुविधा के कारण भारतीय बाजार में इसकी कई यूनिट्स बिकी। सेलेरियो के इस बार के डिजाइन में ओवल सर्कुलर डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। जिसके वज़ह से ये काफी आकर्षक लग रही है।
सेलेरियो की इस एडिशन में नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Next Generation SmartPlay Touchscreen Infotainment System) दिया गया है, जो कि एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को पूरी तरह सपोर्ट करेगा। एनालॉग स्पीडोमीटर और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल रीडआउट में काफी नहीं बहुत ज़्यादा फेरबदलाव नहीं किया है। ऐसे में इनका लुक बेहद बेसिक है। डैशबोर्ड पर ज़्यादा स्पेसिंग का ख्याल रखते हुए एसी वेंट को वर्टिकली डिजाइन किया गया है। एयर कंडीशनिंग का कन्ट्रोल मैनुअल रखने के साथ इसमें हीटर की फैसिलिटी भी मुहैया करवायी गयी है। 12 चार्जिंग सॉकेट और दो कपहोल्डर्स समेत इसमें एक ट्रे भी दी गयी है, जिस पर मोबाइल फोन और वॉलेट रखा जा सकता है।
एक्सटीरियर लुक को बेहतर बनाने के लिए राउंड शेप टेल लैंप्स का इस्तेमाल किया गया है। डिजाइनिंग के कई फीचर्स बलेनो से मेल खाते दिखते है। संभावना है कि इसके टॉप वेरिएंट में हाई माउंटेड स्टॉप लैंप और रियर वॉशर (High mounted stop lamp and rear washer) भी मिल सकते है। साथ ही नया व्हील कवर भी दिख सकता है। लोअर वेरिएंट बगैर व्हील कवर के स्टील व्हील में ही मिलेगें। वायरल फोटो में फ्रंट में लगे डे-टाइम रनिंग लैम्प्स नदारद दिखे। फ्रंट बम्पर में इसे बार चौड़े एयर इंटेक्स और नए हेडलैंप मिलेगें, जिन्हें खास लुक के लिए रिडिजाइन किया गया है। हालांकि इसमें एलईडी के बजाये हैलोजन बल्ब को इस्तेमाल में लाया गआ है।