न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): 14.2 किलोग्राम वजन वाले घरेलू तरल पेट्रोलियम गैस (LPG) सिलेंडर की कीमत आज (6 जुलाई 2022) से महंगी हो जायेगी क्योंकि सिलेंडर की कीमतों में 50 रूपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गयी है। मामले पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) ने कहा कि,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब इसकी सिलिंडर की कीमत 1,053 रूपये प्रति यूनिट होगी। इसके अलावा कोलकाता (Kolkata) में 1,079 रूपये, मुंबई में 1,052.5 रूपये और चेन्नई में घरेलू सिलिंडर की 1,068.5 रूपये होगी।
बता दे कि इससे पहले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 19 मई 2022 को बदलाव किया गया था। दूसरी ओर 19 किलोग्राम के कर्मिशियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) की आज से प्रभावी होने वाली कीमतों में 8.5 रूपये प्रति यूनिट की कटौती की गयी है। आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली, कोलकाता, मुंबई (Mumbai) और चेन्नई (Chennai) जैसे महानगरों में अब एक कर्मिशियल सिलेंडर की कीमत क्रमश: 2,012.50 रूपये, 2,132.00 रूपये 1,972.50 रूपये और 2,177.50 रूपये होगी।