न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत में 25 रुपये की सीधी बढ़ोत्तरी हुई और अब गैर-सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 859.50 रुपये होगी। बढ़ी हुई दरें मंगलवार 17 अगस्त से प्रभावी हैं।
हाल ही में जुलाई महीने के दौरान एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25.50 रुपये का इज़ाफा हुआ था। 1 जून को एलपीजी सिलेंडर की कीमत 809 रुपये थी और 1 जुलाई को हुई बढ़ोतरी के बाद ये बढ़कर 834 रुपये हो गयी।
1 जनवरी से 17 अगस्त तक घरेलू रसोई गैस (Domestic Cooking Gas) सिलेंडर की कीमत में 165 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है और मौजूदा वक़्त में रसोई गैस की तुलना में बिजली से खाना पकाने की दर बेहद सस्ती है।
पूरे देश में समान अनुपात (Equal Proportions) में रसोई गैस की दरों में बढ़ोत्तरी की गयी है। मुंबई में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपये से बढ़कर 859.50 रुपये हो गयी है, जबकि कोलकाता (Kolkata) में अब ये 886 रुपये प्रति सिलेंडर है, जो कि पहले 861 रुपये थी।
मंगलवार 17 अगस्त तक एलपीजी सिलेंडर की कीमत 850.50 रुपये थी, अब ये 25 रुपये बढ़कर 875.50 रुपये हो गयी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गैस सिलेंडर की कीमत 897.5 है, जबकि गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में ये दर अब 25 रुपये बढ़कर 866.50 रुपये हो गयी है।