न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): बजट के बाद अब मंहगाई का असर बढ़ता दिख रहा है। अमूल दूध के दाम प्रतिलीटर दो रूपये बढ़ने के बाद अब मंहगाई की एक ओर जोरदार मार पड़ी है। आज (1 मार्च 2021) से कर्मिशियल लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) सिलेंडरों के दामों में इज़ाफा कर दिया गया है।
आज से दिल्ली में कमिर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमत में 105 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में अब 19 किलो के कमिर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपये हो जायेगी। 5 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 27 रुपये का इजाफा हुआ। अब दिल्ली में 5 किलो के सिलेंडर की कीमत 569 रुपये होगी। फिलहाल घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है।
देश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिये एलपीजी सिलेंडर की दर मासिक आधारों संशोधित की जाती है। हाल ही में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने बीती 1 फरवरी को 19 किलोग्राम वाले कर्मिशियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की है।