न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): 14.2 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें (LPG cylinder Price) लगातार आम आदमी के बजट में बड़ी सेंधमारी कर रही है। जिससे जेब खर्च समेत रसोई का खर्च गड़बड़ा गया है। हाल ही में पेटीएम अपने ग्राहकों को एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों से जुड़ी भारी राहत लेकर आया है। इस बम्पर पेशकश (Bumper offer) के तहत ग्राहक सिर्फ 9 रुपये में 809 रुपये वाला गैस सिलेंडर हासिल कर सकेगें। जिसके लिये खासतौर से पेटीएम के पास कैशबैक ऑफर है। यानि कि कोई ग्राहक पेटीएम के जरिये गैस सिलेंडर की बुकिंग करता है तो उसे 800 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। ये ऑफर 30 अप्रैल तक ही वैलिड है।
ये ऑफर सिर्फ उन उपभोक्ताओं के लिये वैलिड है, जो पहली बार एलपीजी सिलेंडर बुक करेंगे और पेटीएम के जरिये से पेमेंट का भुगतान करेंगे। ग्राहक को एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिस पर 800 रुपये तक का कैशबैक प्राइज ऑफर मिल सकेगा। ये ऑफर ऑटोमैटिक एलपीजी सिलेंडर रिफ्यूलिंग बुकिंग (Automatic LPG Cylinder Refueling Booking) पर लागू होगा। इस स्कीम का फायदा उठाने के लिये पेटीएम के जरिये ग्राहकों को पहले 500 रुपये के न्यूनतम भुगतान करना होगा। जिसके बाद कैशबैक के लिये स्क्रैच कार्ड मिलेगा। ये पूरी तरह से बिल भुगतान करने के बाद मिलेगा। इसमें कैशबैक की रकम 10 रुपये से लेकर 800 रुपये तक हो सकती है। इस रकम को हफ्ते भर की भीतर रिडीम कराना होगा। एक हफ़्ते के बाद इस रकम का कोई मूल्य नहीं रह जायेगा अगर इसे रिडीम ना कराया गया तो।
इस तरह फायदा उठाये स्कीम का
चरण 1: अपने मोबाइल फोन पर पेटीएम ऐप डाउनलोड करें।
चरण 2: अपना सिलेंडर बुक करें। इसके लिए पेटीएम ऐप में और शो मोर कर क्लिक करें।
चरण 3: इसके बाद रिचार्ज और पे बिल पर क्लिक करें।
चरण 4: आपको बुक्ड सिलेंडर का विकल्प दिखाई देगा। यहां आपको अपना गैस सर्विस प्रोवाइडर चुनना होगा।
चरण 5: बुकिंग से पहले, आपको FIRSTLPG के प्रोमो कोड को दर्ज करना होगा।
चरण 6: बुकिंग के 24 घंटे के भीतर आपको कैशबैक स्क्रैच कार्ड मिलेगा।
चरण 7: इस स्क्रैच कार्ड का इस्तेमाल 7 दिनों के भीतर कर ले।