न्यूज़ डेस्क (मोनी): जैसा कि आप सब जानते है कि इस साल का बजट आने के बाद से ही डीजल (Diesel), पेट्रोल (Petrol) और एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम लगातार बढ़ते ही चले जा रहे है। अब इसी कड़ी में आज से दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है। गौरतलब है कि फरवरी के महीने में सिलेंडर के दामों में लगातार तीसरी बार बढ़ोत्तरी की गई है। ये भी पढ़ें – झूठ बोलने में कांग्रेस gold, silver and bronze medal विजेता है – PM Modi
आज से राष्ट्रीय राजधानी में एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 794 हो गई है, इससे पहले दिल्ली में 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत 769 रुपये थी। वहीं दिसंबर में गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपय थी, जो दिसंबर से फरवरी के बीच में बढ़कर 794 हो गई।
बता दें कि इससे पहले एलपीजीगैस कीमतो में 4 फरवरी को 25 रुपये और फिर 14 फरवरी को 50 रुपये बढ़ाये गये थे। गौरतलब है कि दिसंबर से लेकर अभी तक सिलिंडर की कीमतों में 200 रूपये प्रति सिलिंडर की बढ़ोत्तरी की जा चुकी है।
भारत में, राज्य द्वारा संचालित तेल कंपनियों को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत निर्धारित करने का काम सौंपा जाता है, जिसे मासिक आधार पर संशोधित किया जाता है। यह अंतरराष्ट्रीय ईंधन की दरों के मुताबिक प्रभावित होता है। ये भी पढ़ें – झूठ बोलने में कांग्रेस gold, silver and bronze medal विजेता है – PM Modi