Yogi Adityanath के शपथ ग्रहण के मद्देनजर लखनऊ पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक डायवर्ट प्लान

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने आज (24 मार्च 2022) ट्रैफिक डायवर्जन प्लान (Traffic Diversion Plan) जारी किया। ये डायवर्जन प्लान 25 मार्च की रात 10 बजे तक कारगर रहेगा। लखनऊ ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों की गाड़ियों को छोड़कर अन्य ट्रैफिक शहर के दूसरे रास्ते पर ले जाया जायेगा। इस क्रम में अयोध्या (Ayodhya) से बाराबंकी (Barabanki) की ओर यातायात को चिनहट सर्कल की ओर मोड़ दिया जायेगा।”

शहर से बरेली (Bareilly) जाने वाले ट्रैफिक को हजरतगंज सर्कल (Hazratganj Circle) की ओर डायवर्ट किया जायेगा जहां से आम जेल रोड (Jail Road) से बाहर निकल सकेंगे। पब्लिक ट्रांसपोर्ट समेत सभी नागरिक वाहन स्टेडियम के आसपास पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। यातायात को काबू में रखने के लिये अधिकारियों द्वारा अलग रूट डायवर्जन (Route Diversion) और पार्किंग लॉट आवंटित किये गये हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ का शपथ समारोह 25 मार्च को इकाना स्टेडियम (Ikana Stadium) में होगा। भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 403 निर्वाचन क्षेत्रों में से 255 सीटें जीतकर 41.29 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करके सत्ता बरकरार रखी।

25 मार्च को योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू, मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देब, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी शामिल हैं। 28 मार्च को गोवा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले प्रमोद सावंत भी लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More