Kaali Documentary: डॉक्यूमेंट्री काली पर बैन लगाने का विचार कर रही है मध्य प्रदेश सरकार

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीते मंगलवार (5 जुलाई 2022) को कहा कि सरकार फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री काली को (Kaali Documentary) मध्यप्रदेश में बैन करने के बारे में सोचेगी क्योंकि इसमें देवी काली के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की गयी है।

मामले पर नरोत्तम मिश्रा (Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने कहा, “मां काली का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, सख्त कार्रवाई की जायेगी। हम एफआईआर (FIR) दर्ज करने के लिये कहेंगे। हम एमपी में इस फिल्म को बैन करने के बारे में भी सोचेंगे। अगर पोस्टर नहीं हटाये गये तो कानूनी दायरे में सख्त कार्रवाई की जायेगी। “

बता दे कि फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई (Filmmaker Leena Manimekalai) की डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर को लेकर बड़ा विवाद छिड़ गया है। फिल्म के विवादस्पद पोस्टर में देवी माँ काली (Goddess Kali) की पोशाक पहने एक महिला को दिखाया गया है, तस्वीर में माँ काली को स्मोकिंग करते हुए दिखाया गया है। बैकग्राउंड में LGBT समुदाय का झंडा भी दिखायी दे रहा है।

इस बीच फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘काली’ के पोस्टर को लेकर धार्मिक भावनायें आहत करने के लिये दर्ज हुई पुलिस शिकायत के बाद से वो कानूनी संकट में आ गई है।

पोस्टर में देवी काली की तस्वीर से सोशल मीडिया यूजर्स के एक बड़ा तबका खासा नाराज़ है, जो कि लगातार पोस्टर को वापस लेने की मांग कर रहा है। कुछ यूजर्स ने तो फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की और ट्विटर पर हैशटैग ‘अरेस्ट लीना मणिमेकल’ ट्रेंड कर रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More