Madrid: शख़्स ने अपनी माँ के किये टुकड़े टुकड़े, 15 दिनों तक खाता रहा लाश का मांस

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): हाल ही में मैड्रिड (Madrid) की एक अदालत ने स्पेनिश नागरिक जो अल्बर्टो सांचेज़ गोमेज़ अपनी माँ की हत्या को दोषी ठहराया। अदालत के बयानों के मुताबिक साल 2019 के दौरान गोमेज़ ने अपनी मां की हत्या और उसके बाद लगातार 15 दिनों तक लाश का गोश्त नोंच-नोंच कर खाता रहा।

मैड्रिड पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही 28 वर्षीय गोमेज़ को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उसे फरवरी 2019 में गिरफ्तार किया गया। उसी साल अप्रैल से महीने से उस पर हत्या और इंसानी मांस खाने का कानूनी मामला चल रहा है। जज ने फैसला सुनाते हुए उसे लाश नापाक करने के लिये सजा सुनायी।

जेल में 15 साल और 5 महीने की सज़ा भुगतने के साथ ही सजायाफ्ता हत्यारा अपने भाई को लगभग 73,000 डॉलर का हर्जाना देगा। मुआवजे का फैसला सुनकर बचाव पक्ष के वकील ने गोमेज़ को “दिमागी तौर पर परेशान” करार देने की कोशिश की। कोर्ट ने बचाव पक्ष के वकील (Defence lawyer) की दलीलों और याचिका को एक सिरे से नकार दिया।

स्पैनिश पुलिस को जांच के दौरान आरोपी के पास से "टपरवेयर बॉक्स" में इंसानी गोश्त के टुकड़े मिले थे। जांच में सामने आया कि अल्बर्टो सांचेज़ गोमेज़ ने बहस करने के बाद अपनी मां की हत्या कर दी थी। पीड़िता का गला घोंटने के बाद उसने लाश को दो चाकुओं और एक आरी की मदद से कई टुकड़ों में काट दिया। कुछ टुकड़ों को उसने अपने फ्रीजर में रखा। लाश के बाकी टुकड़ों को उसने प्लास्टिक की थैलियों में भरकर कचरे में फेंक दिया।

स्थानीय मीडिया ने सांचेज़ को "लास वेंटास का नरभक्षी" बताया। लास वेंटास (las ventas) मैड्रिड इलाके का वो इलाका है, जहां आरोपी की माँ रहती थी। कुछ इसी तरह का मामला साल 2018 में सामने आया था। जब दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को इसी इलाके में इंसानी मांस खाने के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More