नई दिल्ली (समरजीत अधिकारी): श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास (Mahant Nritya Gopal Das) की आज तड़के सुबह एकाएक तबीयत खराब हो गयी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वे मथुरा आए हुए थे। इस दौरान उन्होनें बुधवार देर रात श्रीकृष्ण जन्मस्थान में सम्पन्न हुए जन्मोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही श्री कृष्ण विग्रह का महाभिषेक (Mahabhisheka of Shri Krishna Deity) भी किया। बुखार खांसी और सांस लेने में तकलीफ की समस्या होने पर जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्रा (Mathura District Collector Sarvagya Ram Mishra) और सीएमओ डॉ. संजीव यादव की अगुवाई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी तबीयत जांची। कोविड-19 के एंटीजन टेस्ट में कोरोना इंफेक्शन होने के लक्षण पाये जाने के साथ ही उन्हें गुरुग्राम मेदांता हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया।
जैसे ही ये खबर फैली तो प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा के डीएम और डॉक्टर नरेश त्रेहान से उनके इलाज की तुरन्त समुचित व्यवस्था करने की बात कही। मथुरा के जिला चिकित्साधिकारी डॉ. भूदेव (Mathura District Medical Officer Dr. Bhudev) ने मीडिया को बताया कि, महंत नृत्य गोपाल दास को हल्का बुखार और खांसी की शिकायत थी, साथ ही उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। प्राथमिक उपचार के तौर पर उन्हें दवा दी गयी है और फिलहाल बुखार उतर गया है। खांसी में भी आराम है। कोरोना एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट (Corona antigen test report) में महंत नृत्य गोपाल दास संक्रमित पाये गये। उन्हें मेदांता हॉस्पिटल ले जाने की व्यवस्था की जा रही है।
आनन-फानन में मथुरा जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनकी देखभाल के आदेश जारी कर दिये गये। सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके शिष्य धर्मेंद्र दास (Dharmendra Das, a disciple of Mahant Nritya Gopaldas) और उनसे बात कर तबीयत का हालचाल जाना। साथ ही उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भगवान से उन्हें जल्द ही स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना की
उनके शिष्य धर्मेंद्र दास ने मीडिया को बताया कि, हर साल महंत जी श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव कार्यक्रम में भाग लेने मथुरा आते है। इस बार वो विशेष तौर पर अयोध्या से पवित्र सरयू जल श्री कृष्ण अभिषेक के लिए लाये थे। फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है। अब उनकी तबीयत ठीक है। लेकिन सुबह सांस लेने में उन्हें तकलीफ (Shortness of breath) महसूस हो रही थी।
खास बात ये कि, पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए आयोजित भूमि पूजन समारोह में मंहत नृत्य गोपाल दास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत (Sangh chief Mohan Bhagwat), राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel), और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ काफी करीबी तौर पर सम्पर्क में थे।