न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट (Maharashtra Political Crisis) के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया कि उन्होंने आज सुबह बागी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से फोन पर एक घंटे तक बातचीत की। बागी नेता एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि 40 विधायक उनके साथ हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने आज (22 जून 2022) अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलायी है।
इस बीच एकनाथ शिंदे को दोस्त और पार्टी का पुराना सदस्य बताते हुए राउत ने कहा कि, ‘हमने दशकों तक साथ काम किया है। न तो उनके लिये और न ही हमारे लिये एक-दूसरे को छोड़ना आसान है। मैंने आज सुबह उनसे एक घंटे तक बातचीत की। इस बातचीत के बारे में पार्टी प्रमुख को जानकारी दे दी गयी है।”
राउत ने आगे कहा कि, “एकनाथ शिंदे के साथ रहने वाले विधायकों के साथ लगातार बातचीत चल रही है, हर कोई शिवसेना (Shiv Sena) में ही रहेगा। हमारी पार्टी लड़ाकू है, हम लगातार संघर्ष करेंगे, हम सत्ता खो सकते हैं लेकिन हम लड़ना जारी रखेंगे।” शिंदे की मांग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि, “एकनाथ शिंदे की ओर से कोई मांग नहीं की गयी है, उन्होंने कोई शर्त नहीं रखी है।”
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जो विधायक एकनाथ शिंदे के साथ हैं, उनसे बातचीत चल रही है, सब शिवसेना में ही रहेंगे. उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी एक लड़ाकू है, हम लगातार लड़ेंगे, ज़्यादा से ज़्यादा हम सत्ता खो देंगे लेकिन हम लड़ते रहेंगे।”
शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि पार्टी के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने बीते सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के साथ फिर से गठबंधन करने का आग्रह किया था। इस बीच गुजरात (Gujarat) में सूरत (Surat) के एक होटल में रखे गये शिवसेना के बागी विधायकों को विशेष विमान से असम (Assam) भेजा गया। बता दें कि असम में बीजेपी की सरकार है।