न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र विधानसभा सचिव राजेंद्र भागवत (Assembly Secretary Rajendra Bhagwat) ने राज्य के सभी विधायकों को जानकारी दी है कि राज्यपाल के आदेश के मुताबिक आज (30 जून 2022) होने वाला विशेष सत्र अब नहीं बुलाया जायेगा। बुधवार (29 जून 2022) देर शाम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के मंत्री की अगुवाई वाली महा विकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ विश्वास मत के एकमात्र एजेंडे के साथ आज विशेष विधानसभा निर्धारित की गयी थी।
महाराष्ट्र विधानसभा के प्रधान सचिव राजेंद्र भागवत ने एक सर्कुलर में सभी राज्य विधायकों को सूचना दी है कि राज्यपाल के आदेश के मुताबिक अब फ्लोर टेस्ट की कोई जरूरत नहीं है, इसलिए आज का विशेष सत्र नहीं बुलाया जायेगा।
बता दे कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) द्वारा बुलाई गये फ्लोर टेस्ट को शिवसेना (Shiv Sena) ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। शीर्ष अदालत ने हालांकि फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और लोकतंत्र के इन मुद्दों को सुलझाने का एकमात्र तरीका सदन का पटल है।
शीर्ष अदालत के आदेश के कुछ मिनट बाद ठाकरे ने सोशल मीडिया के जरिये राज्य के लोगों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में और विधान परिषद के सदस्य के रूप में पद छोड़ने की घोषणा की।
इस घोषणा के साथ ही राज्य में एक हफ़्ते से ज्यादा समय से चल रहे राजनीतिक संकट का अंत हो गया, जिसमें शिवसेना के विधायकों के एक धड़े ने सरकार बनाने के लिये राकांपा और कांग्रेस (NCP and Congress) के साथ हाथ मिलाने के लिये उनके खिलाफ बगावत कर दी थी। इस बीच पार्टी के साथ राज्य में भाजपा के अगुवाई वाली सरकार की वापसी के लिये मंच तैयार है, जो 106 विधायकों के साथ महाराष्ट्र विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है, जो सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
विपक्ष के नेता के तौर पर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) तीसरी बार मुख्यमंत्री पद के लिये दावा करने के लिये तैयार हैं। हफ़्ते में दो बार दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने वाले फडणवीस ने कहा कि भविष्य की कार्रवाई का ऐलान आज किया जायेग।
दूसरी ओर भाजपा के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अगुवाई में शिवसेना के बागी विधायकों के साथ राज्य में सरकार के गठन पर विचार-विमर्श करने के लिये कई बैठकें करने की संभावना है, जो पहले सूरत (Surat) और फिर गुवाहाटी (Guwahati) में डेरा डाले हुए थे, इसके सभी बुधवार देर रात गोवा (Goa) में उतरे।
भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से संपर्क करेगी, जिसका शिंदे धड़ा अपने 39 शिवसेना विधायकों और अन्य निर्दलीय उम्मीदवारों के साथ समर्थन करेगा।