Maharashtra Letter Controversy: राष्ट्रपति शासन लगाने की बात पर संजय रावत ने कहा- आग से खेलने की कोशिश ना करें

नई दिल्ली (श्री हर्षिणी सिंधू): एंटीलिया-सचिन वाझे प्रकरण अब महाराष्ट्र सरकार समेत महाविकास आघाडी गठबंधन के लिए नाक का सवाल बनता जा रहा है। महाराष्ट्र के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह (Maharashtra Police Commissioner Paramveer Singh) ने चिट्ठी लिख खुलासा किया कि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वझे पर हर महीने 100 करोड़ की उगाही करने का दबाव बनाया था। इस खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर हो गयी। इसी मुद्दे पर शिवसेना सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया सामने आयी उन्होंने कहा कि, अगर इसी तरह किसी के कहने पर इस्तीफे लेने लगे तो सरकार चलाना बेहद मुश्किल हो जायेगा। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी अगर कोई महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश करेगा तो वो आग से खेल रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि, कथित चिट्ठी में किये गये खुलासों की जांच होनी चाहिए. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार को इस मामले की जांच करवानी चाहिए। गठबंधन सहयोगी और सरकार (Coalition partners and government) इसके लिए तैयार है तो बार-बार इस्तीफे का शिगूफा क्यों उछाला जा रहा है। इसी के साथ उन्होनें केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सेंट्रल इन्वेस्टिगेशन एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करके महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश की गयी तो, मैं उन्हें खुली चेतावनी दे रहा हूं आप (भाजपा) खुद भी उसी आग में जल जायेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More