न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): महाराष्ट्र में लॉकडाउन (Maharashtra Lockdown) जैसे हालातों के बीच उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूर भारी तादाद में अपने घरों की ओर लौटना चाहते है। ऐसे में वो काफी पेशोपेश में है कि किन ट्रेनों में टिकट उपलब्ध है। जो कि आसानी से उन्हें घर पहुँचा दे। मुंबई के कई स्टेशनों पर प्रवासी कामगारों (Migrant workers) की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिन्हें राज्य पुलिस और RPSF संभालने में लगे हुए है। हालातों को देखते हुए मध्य रेलवे ने 230 स्पेशल समर ट्रेन (Special summer train) चलाने का ऐलान किया था। साथ ही दावा किया कि जरूरत पड़ने पर और भी ट्रेनों को पटरी पर उतारा जा सकता है।
मध्य रेलवे ने पनवेल से भागलपुर और पुणे से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। पनवेल से भागलपुर चलने वाली स्पेशल ट्रेन नंबर 01187 आज (15 अप्रैल) रात 10 बजे से पनवेल से रवाना होगी। पुणे से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन नंबर 01443 आज रात पुणे से रवाना होगी।
इस बारे में मध्य ने रेलवे ने ट्विट कर लिखा कि 01187 पनवेल – भागलपुर विशेष गाड़ी दिनांक 15.4.2021 को 22.00 बजे प्रस्थान और भागलपुर आगमन दिनांक 17.4.2021 को 12.00 बजे। आरक्षण दिनांक.15.04.2021 को सुबह 08:00 बजे प्रारंभ।
गोरखपुर के लिए पुणे से चलने वाले ट्रेन के बारे में सेन्ट्रल रेलवे ने ट्विटकर लिखा कि- 01443 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी दिनांक 15.4.2021 को 21.30 बजे प्रस्थान और गोरखपुर आगमन दिनांक 17.4.2021 को 06.35 बजे। आरक्षण दिनांक.15.04.2021 को सुबह 08:00 बजे प्रारंभ।
पनवेल भागलपुर स्पेशल ट्रेन अप
ट्रेन नंबर 01187
पनवेल से चलेगी- 15.4.2021 को रात 10:00 बजे
भागलपुर पहुँचेगी- 17.4.2021 को 12:00 बजे।
रिजर्वेशन का समय- 15.4.2021 को सुबह 8 बजे से
पनवेल भागलपुर स्पेशल ट्रेन डाउन
ट्रेन नंबर 01188
भागलपुर से चलेगी- 18.4.2021 को शाम 05:30 बजे
पनवेल पहुँचेगी- 19.4.2021 को शाम 05:45 बजे
रिजर्वेशन का समय- 15.4.2021 को सुबह 8 बजे से
ट्रेन का रूट
कल्यान, नासिक रोड, भुसवल, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दिन दयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, गया, किउल और जमालपुर
पुणे गोरखपुर स्पेशल ट्रेन अप
ट्रेन नंबर 01443
पुणे से चलेगी- 15.4.2021 को रात 09:30 बजे
गोरखपुर पहुँचेगी- 17.4.2021 को सुबह 06:35 बजे
रिजर्वेशन का समय- 15.4.2021 को सुबह 8 बजे से
ट्रेन का रूट
पुणे गोरखपुर स्पेशल ट्रेन दैंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, मनमाड, भुसवल, खांडवा, इटारसी, भोपाल, बिना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा बस्ती
इन ट्रेनों की घोषणा करने के साथ ही सेंट्रल रेलवे ने कहा कि, लंबी दूरी की सभी ट्रेनों को पहले की तरह ही संचालित किया जायेगा। इनमें स्पेशल ट्रेनें भी शामिल रहेंगी। स्टेशन और यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को पूरी तरह मानना होगा। रेलवे स्टेशन और ट्रेन के अंदर सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही आने की अनुमति होगी। इसके साथ ही सेंट्रल में लगातार वेटिंग लिस्ट की निगरानी कर रहा है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त ट्रेनों को भी पटरियों पर उतारा जायेगा।