एजेंसियां/न्यूज न्यूज (मृत्युजंय झा): दक्षिणी ताइवान (southern taiwan) के काऊशुंग शहर में गुरुवार तड़के सुबह एक 13 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने से कम से कम 31 लोगों की मौत हो गयी। काऊशुंग फायर ब्यूरो के प्रमुख ली चिंग-हसिउ (Kaohsiung Fire Bureau chief Lee Ching-hsiu) ने कहा कि छियासठ लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से 14 लोगों के बचने की कोई उम्मीद नहीं है। मौतों की आधिकारिक पुष्टि अस्पताल में ही की जा सकती है। कम से कम 31 लोगों को सीधे मुर्दाघर भेज दिया गया है।
ली ने कहा कि खोज और बचाव के प्रयास जारी रहने के दौरान मरने वालों की तादद 40 से ऊपर पहुँच सकती है। ली ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, “हमारी बचाव टीमें सातवीं से 11वीं मंजिल पर ज़िन्दा लोगों की तलाश कर रही है। जो लोग अपार्टमेंट में फंसे हुए है या बंद है उन्हें बचाने के लिये हम दरवाजे तोड़ देंगे और गहन छानबीन की जायेगी।” शहर के यानचेंग जिले (Yancheng District) में तड़के 3 बजे से पहले 42 बचाव यूनिटों को इमारत में भेज दिया गया।
दमकल विभाग के बयान के मुताबिक, आग "बेहद भयंकर" थी और जिसकी वज़ह से इमारत की कई मंजिलों को नुकसान पहुँचा। स्थानीय समाचार पत्र यूनाइटेड डेली न्यूज (local newspaper United Daily News) द्वारा ऑनलाइन पोस्ट किये गये फुटेज में इमारत से घना धुंआ निकलता दिखाई दे रहा है क्योंकि हवाई सीढ़ी पर तैनात दमकलकर्मियों ने लगभग एक घंटे बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की।
फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और अधिकारियों ने कहा कि वे अभी भी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। मामलों की तह तक जाने के लिये चश्मदीदों में बुलाया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आग लगने से पहले एक जोरदार धमाका सुना गया। बताया जा रहा है कि जिस इमारत में आग लगी वो करीब 40 साल पुरानी है, जिसके निचले हिस्से की दुकानें और ऊपर के हिस्से में रिहायशी अपार्टमेंट (residential apartments) हैं।