Afghan forces की बड़ी कार्रवाई, 69 तालिबानी आंतकियों को किया ढ़ेर

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): अफगानिस्तान के बडगीस प्रांत के काला-ए-नौ शहर से आतंकवादियों को खदेड़ने की कार्रवाई में अफगान सुरक्षा बलों (Afghan forces) ने 69 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया साथ ही 23 दहशतगर्द को बुरी तरह जख़्मी कर दिया। अफगानी रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि- अफगान वायु सेना द्वारा समर्थित सेना कमांडो समेत अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों (ANDSF) ने बुधवार (7 जुलाई 2021) को काला-ए-नव में कई जगहों पर आतंकवादियों के समूह को निशाना बनाया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक अफगान सुरक्षा बलों द्वारा जवाबी कार्रवाई शुरू करने से पहले भारी हथियारों से लैस तालिबानी आतंकवादियों ने बुधवार को शहर पर धावा बोल दिया और शहर पर कब्जा कर लिया। ANDSF ने कुछ आतंकवादियों के हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किये हैं। बुधवार देर रात को मौके पर रिइन्फोर्समेंट टीमों (Reinforcement Teams) को रवाना कर दिया गया। जिसके तहत अफगान नेशनल आर्मी कमांडो का दस्ता काला-ए-नव प्रांत पहुँचा। सुरक्षा बलों का जवाबी हमला अब जोरों पर है और शहर में अफगानी सुरक्षा बलों की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है।

अफगानिस्तान की सेना ने पश्चिमी बदगीस प्रांत के काला-ए-नव शहर पर तालिबान के हाथों हारने के बाद कुछ ही घंटों बाद दुबारा नियंत्रण हासिल कर लिया है, जिसकी पुष्टि अफगानी रक्षा मंत्रालय ने की। आंतकी समूह द्वारा पड़ोसी जिलों पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने बगदीश प्रांत (Baghdish Province) के केंद्रीय शहर पर नियंत्रण हासिल कर लिया। ये पहली बार था जब प्रांतीय राजधानी तालिबान के हाथों में आयी।

खामा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानी रक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया है कि- जमीनी हवाई ऑप्रेशंस के बाद पिछले 24 घंटों में ANDSF ने छह सौ से ज़्यादा आतंकवादियों को मार गिराया है। हाल ही में अफगानिस्तान में हिंसा का वारदातों ने रफ्तार पकड़ी है। तालिबान ने सरकार के खिलाफ आक्रमण तेज कर दिया है, क्योंकि विदेशी सेना (नाटो) ने युद्धग्रस्त अफगानी इलाकों से पीछे हटना शुरू कर दिया है।

तालिबान ने अफगानिस्तान के कई जिलों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है, अमेरिकी खुफिया आकलन ने ये भी सुझाव दिया है कि अमेरिकी सेना के पूरी तरह से हटने के महीनें भर के भीतर अफगानिस्तान की नागरिक सरकार आतंकी समूह के अधीन हो सकती है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More