न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): प्रतापगढ़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने वाले 168 लोगों पर जिला पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर (District SP Akash Tomar) कानूनी शिकंजा कसते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। ये सभी लोग चुनावों के दौरान बलवा फैलाने, मारपीट करने और लूटपाट की वारदात में शामिल थे। जिसकी वज़ह से जिले में मतदान प्रक्रिया काफी समय तक बाधित रही। इन सभी लोगों को खिलाफ संबंधित थानों में कानून सम्मत धाराओं के तहत न्यायिक परिवाद (Judicial complaint) दर्ज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि इन अराजक तत्वों में पंचायती चुनावों के दौरान जमकर उत्पात मचाया था। चुनाव खत्म होने के बाद एसपी तोमर की अगुवाई में इन लोगों को गिरफ्तारी के लिये खास मुहिम छेड़ी गयी। पुलिस ने साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की निशानदेही पर इन सभी लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा। माना जा रहा है कि इस मामले को लेकर जिला पुलिस भविष्य और भी कई लोगों की धरपकड़ कर सकती है। जल्द इन लोगों की पेशी न्यायालय के समक्ष होगी। जिला पुलिस चार्जशीट दाखिल करने के साथ पकड़े गये सभी अभियुक्त के खिलाफ कड़ी न्यायिक कार्रवाई (Judicial action) की पैरवी करेगी।
पंचायती चुनावों में हिंसा फैलाने वाले अभियुक्तों का थानावार विवरण
01थाना पट्टी – 03 अभियुक्त
02.थाना कन्धई – 04 अभियुक्त
03.थाना संग्रामगढ़ – 20 अभियुक्त
04.थाना नवाबगंज – 25 अभियुक्त
05.थाना बाघराय – 15 अभियुक्त
06.थाना हथिगवां- 19 अभियुक्त
07.थाना सांगीपुर- 08 अभियुक्त
08.थाना अंतू- 04 अभियुक्त
09.थाना आसपुर देवसरा- 02 अभियुक्त
10.थाना मांधाता- 05 अभियुक्त
11.थाना रानीगंज- 02 अभियुक्त
12.थाना लालगंज- 13 अभियुक्त
13.थाना कुण्डा- 36 अभियुक्त
14.थाना मानिकपुर- 02 अभियुक्त
15.थाना जेठवारा- 03 अभियुक्त
16.थाना महेशगंज- 07 अभियुक्त