न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में श्रीनगर के बाहरी इलाके ज़ेवान में पुलिस शिविर (Police Camp) के पास आज (13 दिसंबर 2021) देर शाम पुलिस की गाड़ी पर आतंकवादियों द्वारा की गयी गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये और 12 अन्य घायल हो गये। घायल जवानों को सेना के अस्पताल (Army Hospital) में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इसी मामले पर कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर कर जानकारी दी कि- श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में ज़ेवान के पास आतंकवादियों ने पुलिस की गाड़ी पर गोलीबारी की। हमले में 14 जवान घायल हो गये। सभी घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया। इलाकों को घेर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक शहर के पंथा चौक इलाके में हुए हमले में एएसआई और सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल शहीद हो गये। शुरूआती जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस की 9वीं बटालियन के ज़वानों का कारवां इलाके से गुजर रहा था। इसी दौरान कश्मीर टाइगर्स आंतकी गुट (Kashmir Tigers terrorist group) ने ज़वानों पर घात लगाकर हमला कर दिया। हमले के बाद इलाके की घेराबंदी सेना और सुरक्षाबलों ने कर दी। इसी के साथ ही इलाके में आंतकियों की धरपकड़ के लिये सरगर्मी से कॉम्बिंग और सर्च ऑप्रेशन (Combing and Search Operation) चलाया जा रहा है।