न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): शनिवार को नेताजी की 124 वीं जयंती पर नेताजी के सम्मान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के साथ मंच साझा करने पहुंची Bengal की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) नाराज़ हो गई।
दीदी के भाषण शुरू होने से पहले अचानक नारेबाज़ी शुरू हो गई जिसके कारण उन्होंने गुस्से का इज़हार करते हुए भाषण देने से इंकार कर दिया। ममता दीदी ने कहा की किसी को बुलाने के बाद अपमान नही करना चाहिए।
नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि “गवर्नमेंट के कार्यक्रम में एक डिग्निटी (Dignity) होनी चाहिए। ये सरकार का कार्यक्रम है कोई पोलिटिकल कार्यक्रम नही है। मैं तो आभारी हूँ प्रधानमंत्री जी का और कल्चरल मिनिस्ट्री का जिन्होंने बंगाल में प्रोग्राम बनाया लेकिन किसी को आमंत्रित करके उसे बेज्ज़त करना आपको शोभा नही देता है।”
आपको बता दें की जैसे ही ममता बनर्जी भाषण देने के लिए पहुंची तो उसी समय जय श्री राम के नारे लगने शुरू हो गये जिसके चलते दीदी ने गुस्सा दिखाते हुए मच पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। ऐसा पहली बार नही है कि जब दीदी ने किसी पब्लिक कार्यक्रम में इस तरह से गुसा दिखाया हो।
यह खबर अभी आई है इसलिए अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहे हमारे साथ।