न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): आज एक बेहद सादगी पूर्ण कार्यक्रम के दौरान ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के पद की शपथ लेंगी। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर ये कार्यक्रम बेहद सीमित लोगों के साथ कम समय के लिये आयोजित किया जायेगा। सूत्रों के मुताबिक इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (Marxist Communist Party) के सीनियर लीडर बिमान बोस और नेता प्रतिपक्ष अब्दुल मन्नान को न्यौता भेजा गया है। कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सियासी दलों के दिग्गज़ नेताओं को लागू कोरोना प्रोटोकॉल के कारण न्यौता नहीं भेजा गया।
ममता बनर्जी के कहने पर ही कार्यक्रम को काफी सीमित रखा गया है। आज वो अकेले ही पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी। इस कार्यक्रम में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को भी खासतौर से आमंत्रित किया गया है। माना जा रहा है कि राज भवन में कार्यक्रम सुबह 10:45 पर शुरू होगा। साथ ही इस समारोह में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Electoral strategist Prashant Kishore), तृणमूल कांग्रेस के सीनियर लीडर फिरहाद हाकिम और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी के भी शिरकत करने की उम्मीद है। शपथ लेने के तुरन्त बाद ममता बनर्जी स्टेट सेक्रेटेरिएट (State secretariat) जायेगी। जहां कोलकाता पुलिस उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देगी।