न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जल्द ही महाराष्ट्र (Maharashtra) जैसे हालात होंगे, इस पर अपनी बात दोहराते हुए उन्होनें एक बड़ा दावा किया है। अधिकारी ने दावा किया है कि बंगाल में जल्द ही तृणमूल कांग्रेस की सरकार गिरेगी।
ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के निर्वाचन क्षेत्र से पश्चिम बंगाल के चुनाव में जीत हासिल करने वाले अधिकारी ने कहा कि टीएमसी (TMC) सरकार दिसंबर तक अपना वजूद खो देगी। साथ ही राज्य में साल 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ नये चुनाव कराये जायेगें।
पूर्व मेदिनीपुर जिले (East Medinipur District) के तमलुक (Tamluk) में मीडिया से बात करते हुए, अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल से टीएमसी सरकार को हटाने के लिये ज़मीन तैयार की जा रही है, महाराष्ट्र जैसे हालातों को फिर से बनाया जा रहा है, जब उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को सीएम पद से हटना पड़ा था।
भाजपा नेता ने दावा किया कि, “कुछ महीनों तक इंतज़ार करें, ये सरकार पश्चिम बंगाल में सत्ता में नहीं रहेगी। मेरे शब्दों में इस साल दिसंबर तक पश्चिम बंगाल में टीएमसी सत्ता में नहीं होगी। पश्चिम बंगाल में 2024 में विधानसभा चुनाव और संसदीय चुनाव एक साथ होंगे।
सुवेंदु अधिकार ने बार-बार दावा किया है कि विपक्षी शासित राज्यों झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल (Rajasthan and West Bengal) में महाराष्ट्र जैसे हालात होगें, ये दिखाता है कि भाजपा जल्द ही इन राज्यों में सत्ता में होगी।
उनके बयानों पर टीएमसी ने तीखी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की, जिसमें भाजपा पर शिवसेना (Shiv Sena) में विद्रोह कराने और महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार को गिराने का आरोप लगाया।
मामले पर टीएमसी की राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य (Chandrima Bhattacharya) ने कहा कि, “अगर वो चीजों को देख सकते हैं तो वो बिहार में हाल की राजनीतिक घटनाओं की भविष्यवाणी कर क्यों नहीं पाये? ऐसा लगता है कि राजनीति में मिली निराशा ने उन्हें ज्योतिष का अभ्यास करने के लिये मजबूर कर दिया है।”
बता दे कि सुवेंदु अधिकारी का ये बयान बिहार में भाजपा-जद (यू) गठबंधन के मुख्यमंत्री नीतीश (Chief Minister Nitish) कुमार द्वारा गिराये जाने के तुरंत बाद सामने आया, जदयू (JDU) के तमाम नेताओं को लग रहा था कि भाजपा उन्हें सत्ता से बाहर करने की कोशिश कर रही है। जद (यू) ने अब राजद (RJD) के साथ गठबंधन किया है, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) नये डिप्टी सीएम बनने के लिये पूरी तरह तैयार हैं।