न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): मंगलवार (23 मई 2023) मणिपुर (Manipur) के सेनापति जिले के कांगचुप चिंगखोंग जंक्शन (Kangchup Chingkhong Junction of Senapati District) पर भारतीय सेना ने एक वाहन को रोका और उसमें से भारी तादाद में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया, इस दौरान सेना ने तीनों लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। मुखबिरों से मिले इनपुट की बुनियाद पर भारतीय सेना (Indian Army) की स्पीयर कॉर्प्स ने मंगलवार रात 9:35 बजे मोबाइल व्हीकल चेक पोस्ट पर इस वाहन को रोका था।
चेकिंग के दौरान 5 शॉटगन, 5 इंप्रोवाइज्ड लोकल ग्रेनेड और शॉटगन गोला बारूद से भरे तीन डिब्बे बरामद किए गये। पकड़े गये तीनों लोगों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है। मामले का खुलासा करते हुए स्पीयर कॉर्प्स (Spear Corps) ने आज (24 मई 2023) बयान जारी कर कहा कि- “इनपुट्स के आधार पर कांगचुक चिंगखोंग जंक्शन पर मोबाइल वाहन चेक पोस्ट के पास मारुति ऑल्टो को रात 9:35 बजे रोका गया। इस दौरान वाहन से 5 शॉटगन, 5 इम्प्रोवाइज्ड लोकल ग्रेनेड और शॉटगन गोला बारूद से भरे तीन डिब्बे बरामद किये गये। मौके से 3 लोगों को पकड़ा गया, बरामदगी के साथ तीनों को मणिपुर पुलिस के हाथों सौंप दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर इंडीजीनियस ट्राईबल्स लीडर्स फोरम (Indigenous Tribals Leaders Forum) के मंच तले चेयरमैन पागिन हाओकिप (Pagin Haokip) और सचिव मुआन टॉमबिग ने अपना ज्ञापन सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह को सौंपा। इस ज्ञापन में मणिपुर के हालातों के मद्देनज़र पांच सूत्रीय मांगें उठायी गयी। मोदी सरकार के गुहार लगाते हुए इंडीजीनियस ट्राईबल्स लीडर्स फोरम ने एक बार दोहराया कि मणिपुर में मैइती आरक्षण (Meitei Reservation) किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं किया जायेगा।