नई दिल्ली (निकुंजा वत्स): लोकसभा (Lok Sabha) में विपक्ष की ओर से लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के 2 घंटे से ज्यादा लंबे भाषण के एक दिन बाद आज (11 अगस्त 2023) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी मणिपुर (Manipur) में हिंसा और मौतों पर ध्यान देने के बजाय संसद में चुटकुले सुना रहे थे और हंस रहे थे क्योंकि एनडीए विधायक नारेबाजी कर रहे थे। इसी मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा कि- “प्रधानमंत्री चाहते हैं कि मणिपुर जल जायें। मैंने पीएम मोदी को संसद में बोलते हुए सुना। वो नारे लगा रहे एनडीए सांसदों (NDA MPs) को लेकर चुटकुले सुना रहे थे, हंस रहे थे। ये एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि- “मैं पिछले 19 सालों से राजनीति में हूं। मैं सभी राज्यों में गया हूं, लेकिन मणिपुर में जो देखा वो कहीं नहीं देखा। शायद मुझे ये अभी कहना चाहिए। जब मैं मैतेई (Meitei) इलाके में गया तो हमें अपनी सुरक्षा के हिस्से के तौर पर कोई कुकी नहीं लाने के लिये कहा गया। हमें बताया गया कि अगर मैतेई इलाके में कोई भी कुकी होगा तो उसे मार दिया जायेगा। वहीं कूकी इलाके में भी कुछ ऐसी ही हालात थे। इसलिए मणिपुर को कुकी (Kuki) और मैतेई में बांटा गया है। मणिपुर का वजूद अब एक सूबे के तौर पर नहीं रहा हैं। यही मैंने संसद में कहा था।”
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि, “मणिपुर में हालातों को काबू करने के लिए उनके पास कई रास्ते हैं लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं। इसके बजाय, वह संसद में हँस रहे हैं। वो मणिपुर जा सकते थे, समुदायों से बात कर सकते थे। जब कोई शख़्स पीएम बनता है तो उसे छोटे राजनेता की तरह नहीं बोलना चाहिये। पीएम मोदी को कांग्रेस और विपक्ष पर 2 घंटे तक बोलते देखना बेहद दुखद है। ये उनके हालातों के साथ न्याय नहीं करता है…एकमात्र निष्कर्ष जो मैं निकालना चाहता हूं वो ये है कि पीएम के पास कई रास्ते हैं लेकिन कुछ वज़हों से वो उनका इस्तेमाल करने से इनकार करते हैं… साफ हैं कि पीएम मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि- “मैं सेना के दखल की मांग नहीं कर रहा हूं। मैं बस इतना कह रहा हूं कि सेना इसे दो दिन में रोक सकती है। अब मैं ये नहीं बता सकता कि पीएम मोदी मणिपुर के हालातों को काबू में करने के लिये किस तरीके का इस्तेमाल करेगें।
बता दे कि पीएम मोदी ने गुरुवार (10 अगस्त 2023) को लोकसभा को संबोधित करते हुए उत्तर-पूर्व की सभी समस्याओं के लिये कांग्रेस (Congress) पर आरोप लगाया और मणिपुर के लोगों को आश्वासन दिया था कि देश उनके साथ है और राज्य में शांति का सूरज फिर से उगेगा।