न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): सीबीआई ने आज (17 अक्टूबर 2022) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से राष्ट्रीय राजधानी में शराब नीति मामले में पूछताछ शुरू की। आज अपनी गिरफ्तारी की भविष्यवाणी करते हुए, सिसोदिया ने कहा, “वो मुझे गुजरात चुनाव (Gujarat Elections) अभियान में हिस्सा लेने से रोकने के लिये मुझे गिरफ्तार करने की प्लानिंग बना रहे हैं।”
बीजेपी (BJP) का नाम लिये बिना सिसोदिया ने ट्वीट किया कि, “उन्होंने मेरे घर पर छापा मारा, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। उन्होंने मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली, इस उम्मीद में कि उन्हें बेहिसाब संपत्ति, सोना या पैसे मिलेगें। उन्होंने मेरे गांव जाकर लोगों से मेरे बारे में पूछताछ की, ये सोचकर कि मैनें वहां जमीन खरीदी होगी। उन्हें कुछ नहीं मिला… गुजरात में आप को मिल रही प्रतिक्रिया की वज़ह से ये लोग मुझे जेल में डालना चाहते हैं। लेकिन हम यहां नहीं रूकने वाले। गुजपात में बच्चे भी हमारे लिये प्रचार कर रहे हैं।
उन्होनें आगे कहा कि- वो पूरी तरह से फर्जी मामला बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी कर रहे हैं। मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिये गुजरात जाना था। ये लोग (भाजपा) गुजरात को बुरी तरह हार रहे हैं। उनका मकसद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है। लेकिन मेरी गिरफ्तारी से गुजरात चुनाव अभियान नहीं रुकेगा। आज हर गुजराती हमारे पक्ष में खड़ा हो गया है और राज्य का हर बच्चा अब अच्छे स्कूलों, अस्पतालों, नौकरियों, बिजली के लिये प्रचार कर रहा है। गुजरात में आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा।”
दिल्ली शराब नीति घोटाले के सिलसिले में सीबीआई (CBI) की पूछताछ से पहले, सिसोदिया ने भी अपनी ताकत दिखायी, क्योंकि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ देशभक्ति गीतों गाते हुए सड़क पर कदम रखा। उन्होंने कहा कि, “हम तानाशाही के आगे नहीं झुकेंगे और ये आजादी की दूसरी लड़ाई है।”
सीबीआई कार्यालय के लिये रवाना होने से पहले सिसोदिया ने अपने घर पर अपनी मां का आशीर्वाद भी लिया। उनके घर पर पार्टी सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh), विधायक आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज (Atishi Marlena and Saurabh Bharadwaj) समेत आप के कई नेता मौजूद थे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने अपने डिप्टी को समर्थन देते हुए मामले को पूरी तरह फर्जी करार दिया। मसले पर उन्होनें कहा कि “मनीष के घर और उनके बैंक लॉकर पर छापेमारी में कुछ भी नहीं मिला। उनके खिलाफ मामला पूरी तरह से फर्जी है। उन्हें चुनाव प्रचार के लिये गुजरात जाना था, इसलिये उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है लेकिन प्रचार नहीं रूकेगा। हर आम गुजराती में गुजरात में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिये प्रचार कर रहा है।”