Prakash Javadekar और Narendra Singh Tomar सहित Modi Cabinet के कई मंत्रियों पर कोरोना का खतरा

नई दिल्ली (शौर्य यादव): मोदी सरकार मंत्रिमंडल (Modi government cabinet) के कई बड़े मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ सकते हैं। जिनमें खासतौर से निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावड़ेकर, अनुराग ठाकुर नरेंद्र सिंह तोमर, हरदीप सिंह पुरी, रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) और पीयूष गोयल खासतौर से शामिल है। जिसका कारण है कि, प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के प्रधान महानिदेशक के.एस. धतवालिया (Principal Director General of Press Information Bureau K.S. Dhatwalia) कोरोना इन्फेक्शन पॉजिटिव पाए गए हैं। जैसी ही ये खबर सामने आयी, कई कैबिनेट मंत्रियों सहित भारतीय सूचना सेवाओं (Indian Information Services) के उच्च अधिकारी सकते में आ गए।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार से जुड़ी सभी प्रेस कॉन्फ्रेंस, कैबिनेट ब्रीफिंग, कोरोना अपडेट ब्रीफिंग (Corona Update Briefing) का कार्यभार के.एस. धतवालिया संभाल रहे थे। इस दौरान सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करना, प्रेस रिलीज और ऑडियो विजुअल फीड (Audio visual feed) मीडिया को उपलब्ध करवाने का काम प्रधान महानिदेशक के अंतर्गत था। इस दौरान वे कई कैबिनेट मंत्रियों (Cabinet ministers) के संपर्क में आए। ऐसे में अब संक्रमण का खतरा कई नामी-गिरामी लोगों पर मंडरा रहा है।

जैसे ही उनके पॉजिटिव होने का पता चला उन्हें तुरंत एम्स में भर्ती करवा दिया गया। साथ ही उनके कार्यालय नेशनल मीडिया सेंटर (National Media Center) को बंद करवा कर सैनिटाइजेशन (Sanitization) का काम तेजी से करवाया जा रहा है। नेशनल मीडिया सेंटर को सैनिटाइज कर जल्द ही खोला जाएगा, क्योंकि केंद्र सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़े ज्यादातर काम यहीं से संचालित किए जाते हैं। हाल ही में उन्होंने प्रकाश जावड़ेकर और नरेंद्र सिंह तोमर (Prakash Javadekar and Narendra Singh Tomar) के साथ मंच साझा किया था। बीते 3 जून को के.एस. धतवालिया ने रमेश पोखरियाल निशंक और हरदीप सिंह पुरी (Ramesh Pokhriyal Nishank and Hardeep Singh Puri) के साथ भी मंच साझा किया था। अब ऐसे में कई केन्द्रीय मंत्रियों को एहतियातन कोरोना टेस्ट करवाना पड़ सकता है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More