न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार पांव पसारता जा रहा है। इसी क्रम में अंबेडकर नगर जिले के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट (DM) सैमुअल पॉल एन समेत कई आला अधिकारी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। इस फेहरिस्त में सांसद रितेश पांडे और एसडीएम समेत कई बड़े लोग शुमार है। बीते शनिवार के दौरान जिले में करीब साढ़े पांच सौ से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ गये। चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ अरुण कुमार जनता से सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की।
जिले में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम हाई रिस्क इनफेक्शन वाले इलाके का लगातार दौरा कर रही है। संक्रमण दर और आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित करने का क्रम जारी है। इस दौरान हल्के संक्रमण की गिरफ्त में पाये जाने वाले लोगों को होम आइसोलेट (Home isolate) किया जा रहा है। साथ ही उन्हें जरूरी निर्देश देते हुए पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने की कवायद में तेजी देखी जा रही है।
सीएमओ अशोक कुमार के मुताबिक बीते शनिवार को कोरोना संक्रमण के 115 नये मामले दर्ज करने के बाद अब जिले में कोरोना इन्फेक्टेड लोगों की तादाद साढ़े पांच सौ से ज्यादा हो गयी है। इस बीच सांसद रितेश पांडे भी कोरोना संक्रमण की जद में घिरे हुये पाये गये, उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा दी और अपने संपर्क में आये लोगों को होम क्वारंटीन होने की हिदायत देते हुए स्वास्थ्य का ख्याल रखने की बात कही।
जिले के स्थानीय प्रशासन में एसडीएम अभिषेक पाठक के निर्देशों पर टांडा तहसील कार्यालय को सील कर सैनिटाइजेशन की कवायद छेड़ दी गयी है। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद यह फैसला लेना पड़ा। इस बीच संक्रमण की वजह से 2 मरीजों की मौत होने की खबर भी सामने आ रही है।
जिला प्रशासन के निर्देशों पर अकबरपुर, गोसाईगंज, इंदईपुर, जहांगीरगंज, किछौछा शरीफ, हंसवर, बसखारी, रामनगर, टांडा, मदैनिया, नरियांव, आलापुर, बरियावन, भीटी, कटेहरी, सरयू नगर और पदमपुर कई भीड़भाड़ भरे बाज़ारों और इलाकों में कोरोना प्रोटोकॉल की निगरानी के लिये टीमों की तैनाती कर दी है। जो कि मास्क ना पहनने वाले लोगों से जुर्माना वसूलेगी।