न्यूज डेस्क (स्तुति महाजन): मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स (Marvel Cinematic Universe) ने आज (25 जून 2021) ‘शांग-ची एंड द लीजेंड ऑफ द टेन रिंग्स’ के लिए एक नया ट्रेलर जारी किया। इस फिल्म में एमसीयू ने एक नये हीरो को इन्टरड्यूस किया है। मार्वल ने पहली बार सिमु लुई यानि की किसी एशियाई मूल के अभिनेता का बतौर हीरो लिया है। फिल्म की कहानी में नायक अपने पिता और परिवार की शक्तियों को तलाश कर अपनाता है।
दो मिनट के लंबे ट्रेलर की शुरुआत टोनी लेउंग के मंदारिन में बोले गये वॉयस ओवर से होता है। टोनी लेउंग (Tony Leung) अपने बेटे शांग-ची (सिमु लुई) को ’10 रिंग्स’ और उससे अपने परिवार के गठजोड़ के बारे में बताता है। कहानी की पटकथा इस तान बाने के इर्द-गिर्द बुनी गयी है। जो कि दर्शकों को पूरी फिल्म के दौरान दिखायी देगी।
ट्रेलर में शांग-ची के पिता टोनी लेउंग मंदारिन में बोलते है कि-अगर तुम चाहते हो कि वो तुम्हारी एक दिन बने तो इसके लिये तुम्हें दिखाना होगा कि उन्हें ले जाने के तुममें मजबूती है या नहीं। हैरतअंगेज विजुअल्स के साथ रोमांचक ट्रेलर एमसीयू के जाने पहचाने शानदार एक्शन का वादा करता है।
निर्देशक डेस्टिन डेनियल क्रेटन ने फिल्म को लेकर बयान दिया कि- शांग-ची की ज़िन्दगी की बड़ी समस्या ये है कि वो ये जानना है नहीं चाहता कि वो असल में है कौन? उसे सीखना होगा कि खुद के हर हिस्से को कैसे अपनाना है। हीरो खुद के भीतर झांककर खुद को तलाशना नहीं चाहता। अच्छा, बुरा, प्रकाश और अंधेरा इन सबका मालिक होने के नाते वो अपनी पूरी काबिलियत और कूव्वत तक नहीं पहुंच पायेगा।
फिल्म को लेकर सिमु लुई ने कहा कि- मैं इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हूँ। इसमें उत्साहित होने का एक पल नहीं बल्कि कई क्षण हैं और इसमें कई पात्र हैं जिनके लिए आप जड़ें जमाते हैं और प्यार में पड़ जाते हैं। दरअसल ये मार्वल और सुपरहीरो का उत्सव है और साथ ही एशियाई किस्सों का भी। ये कुछ ऐसा है जो हमने पहले किसी सुपरहीरो फिल्म में नहीं देखा है।
फिल्म में शांग-ची के दोस्त कैटी के रूप में अक्वाफिना और जियांग नान, फाला चेन, मेंगर झांग, फ्लोरियन मुंटेनु, बेनेडिक्ट वोंग और रोनी च्यांग के रूप में मिशेल योह भी हैं। एमसीयू की ये 25वीं ओवरऑल फिल्म 3 सितंबर को रिलीज होगी। इससे पहले मार्वल 9 जुलाई को स्कारलेट जोहानसन स्टारर 'ब्लैक विडो' (Scarlett Johansson starrer 'Black Widow') को रिलीज करेगा।