Mata Vaishno Devi: माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जारी किये जांच के फरमान

न्यूज डेस्क (गंधर्विका वत्स): माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi Temple) में मची भगदड़ (Stampede) की सरकार ने तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये। आज (1 जनवरी 2022) तड़के सुबह हुई भगदड़ में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी जबकि 15 अन्य घायल हो गये। जांच के लिये बनी तीन सदस्यीय टीम की अगुवाई प्रधान सचिव (गृह) करेंगे, जिसमें एडीजीपी जम्मू और मंडलायुक्त जम्मू बतौर सदस्य शामिल होंगे।

इस कवायद का खुलासा उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha) ने किया साथ ही उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इस मामले पर चर्चा की है। एलजी कार्यालय (LG Office) ने ट्वीट कर लिखा कि, “माननीय प्रधान मंत्री ने सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया है। इसके अलावा उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये और प्रत्येक घायल व्यक्ति को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि (Ex-gratia payment) देने की घोषणा की।”

अधिकारियों के मुताबिक त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह (Temple Sanctum) के बाहर गेट नंबर तीन के पास शनिवार तड़के करीब 2:15 बजे भगदड़ मच गयी। बता दे कि भगदड़ नये साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित करने आये श्रद्धालुओं की भारी भीड़ की वज़ह से हुई। मंदिर खुला था और आखिरी रिपोर्ट आने तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More