एंटरटेनमेंट डेस्क (मुंबई): बागपत (Bagpat) यूपी में जन्मीं पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) का असली नाम नेहा सिंह (Neha Singh) है। रियलिटी शो Splitsvilla ने इस एस्पिरेंट IAS (IAS aspirant) को टीवी पर एक नया नाम और कैरियर दिया। Splitsvilla 3 पर दिखाई देने के बाद वह फाइनलिस्ट के रूप में उभरीं। वह 5, 6, और 10 Splitsvilla में क्वीन के रूप में भी नज़र आयी। पवित्रा पुनिया रियलिटी शो के बड़े एक्सपीरियंस के साथ बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में जगह बना चुकी हैं। उन्होंने टिप टिप बरसा पानी (Tip Tip Barsa Paani) गाने पर डांस करके शो में अपनी एंट्री की।
बिग बॉस की प्रतियोगी पवित्रा पुनिया लव यू जिंदगी (Love u Zindagi), ये है मोहब्बतें (Ye Hai Mohabbatein) और संवारे सबके सपने … प्रीतो (Sawaare Sabke Sapne… Preeto) जैसे शोज़ में नज़र आ चुकी हैं। पवित्रा लव यू जिंदगी में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के साथ नज़र आयी थी। वह नागिन 3 के साथ-साथ बच्चों के फैंटेसी ड्रामा, बालवीर रिटर्न्स (Baalveer Returns) का भी हिस्सा रह चुकी है।
बिग बॉस 14 की शुरुआत बीते शनिवार यानी 3 अक्टूबर को हुई, जिसमें सलमान खान ने घर के अंदर खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए एक शानदार प्रीमियर किया था। सलमान एक दशक से इस रियलिटी शो से जुड़े हुए है।
बिग बॉस के 2020 सीज़न के साथ, शो की टैगलाइन भी बदली है। जो कि कुछ इस तरह है: अब पल्टेगा सीन, क्यूंकी बिग बॉस देगा 2020 का जव़ाब ’। प्रोड्यूसर्स ने दावा किया है कि खिलाड़ी स्पा और थिएटर जैसी सुविधाओ का आनंद ले सकेंगे, जो कि महामारी के कारण बाहर नहीं हो सकते थे।
इस साल एक और ट्विस्ट जोड़ने के लिए, बिग बॉस 7 के विजेता गौहर खान (Gauahar Khan), बिग बॉस 12 के फर्स्ट रनर-अप हिना खान (Hina Khan) और बिग बॉस के 13 विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) पहले 15 दिनों के लिए शो का हिस्सा बनाया गया है। जबकि वे nominations से बाहर रहेंगे, साथ ही इन तीनों के पास स्पेशल पावर भी रहेगीं। इन्हें शो के लिए नियम बनाने का भी अधिकार होगा।