न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): Meitei-Kuki Conflict: उत्तर-पश्चिमी राज्य मणिपुर (Manipur) में हिंसा का एक और सिलसिला शुरू हो गया और शुक्रवार (4-5 अगस्त 2023) देर रात मणिपुर के बिष्णुपुर जिले (Bishnupur District) में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी। सामने आ रही कई रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वाले कथित तौर पर क्वाक्टा इलाके (Kwakta Area) के मैतेई समुदाय से हैं। वारदार देर रात करीब दो बजे की है। पुलिस के मुताबिक ताजा घटना में कुकी ज़ोमी समुदाय (Kuki zomi community) के लोगों के कई घरों में आग लगा दी गयी।
फिलहाल जिले में हालात तनावपूर्ण बने हुए है क्योंकि ये बफर जोन के काफी करीब है। बिष्णुपुर पुलिस के मुताबिक कुछ लोग बफर जोन को पार कर मैतेई इलाकों में आये और उन पर ऑटोमैटिक हथियारों भारी गोलीबारी की। ये घटना ऐसे वक्त में सामने आयी है, जब बिष्णुपुर जिले में बीते गुरुवार (3 अगस्त 2023) को सेना और मैतेई समुदाय (Meitei Community) के प्रदर्शनकारियों के बीच हुए टकराव में 17 लोग बुरी तरह घायल हो गये थे।