नई दिल्ली (राम अजोर): भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर का रुझान लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण की ओर बढ़ता जा रहा है। ये बात एमजी मोटर्स (MG Motors) बखूबी समझता है। इसलिए जल्द कंपनी की ओर से इलैक्ट्रिक वर्जन में नयी एसयूवी MG ZS भारत में लॉन्च की जायेगी। इसे 8 फरवरी को भारत में लॉन्च कर दिया जायेगा। ये कार मिड साइज कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। माना जा रहा है कि एमजी अपनी पहचान का कायम रखते हुए इसके इंटीरियर और एक्स्टीरिअर फीचर्स को काफी एटरेक्टिव रखेगी। मॉडल की कीमत को कम रखने के लिए इसकी बैट्रियों का प्रोडक्शन भारत में ही किया जायेगा।
MG ZS EV- SUV में इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम (EBS) दिया जा सकता है। माना जा रहा है कि ये एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग तकनीकों से लैस होगी। मॉरिस गैरेज ग्लॉस्टर एसयूवी के तर्ज़ पर इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) का डिफॉल्ट इन्स्टॉलेशन (Default installation) कर सकती है। बीते 2020 में जेडएस ईवी एसयूवी के जिस मॉडल का लॉन्च किया गया था। उस मॉडल में ज़्यादा माइलेज़ के लिए बड़ी बैट्री यूनिट का इस्तेमाल इसमें किया गया है। जो कि सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर का दायरा तय कर सकती है। साथ ही उसमें फास्ट चार्जिंग की खास सहूलियत दी गयी थी।
इस मॉडल के मॉरिस गैरेज ने 44.5kWh की ताकत वाली लिथियम ईयॉन बैट्री पैक का इस्टॉलेशन किया है। जो कि इसे 143 PS की एक्सिलिरेशन पावर (Acceleration power) और 353 Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता देती है। कंपनी ने फास्ट चार्जिंग के साथ दावा किया है कि, इसे फुल सिंगल चार्ज के साथ नॉर्मल रोड कंडीशंस में ये 340 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है।