मियां-बीवी की लड़ाई पहुँची PM Modi के पास, बेंगलुरू का मामला

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): बेंगलुरू के एक शख़्स ने पीएम मोदी (PM Modi) को खत लिखकर अपनी पत्नी से सुरक्षा की मांग की। खत लिखने वाले शख़्स का नाम यदुनंदन आचार्य (Yadunandan Acharya) बताया जा रहा है, खत में उसने दावा किया कि उसकी पत्नी उसे रोजाना पीटती है और उसे मारने की धमकी देती है। उस यदुनंदन आचार्य ने खत को पीएमओ के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया और बेंगलुरू शहर के पुलिस आयुक्त प्रताप रेड्डी और केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) को भी टैग किया।

उस शख़्स ने खत में लिखा है कि उसकी पत्नी ने उस पर चाकू से हमला किया और उसे चाकू से गंभीर चोटें लगी। उसने कहा कि कोई भी उनकी मदद के लिये आगे नहीं आया क्योंकि वो आदमी है। इस बीच पुलिस आयुक्त ने (Bengaluru City Police Commissioner Pratap Reddy) उनके ट्वीट का जवाब दिया और उन्हें मदद के लिये पुलिस स्टेशन आने और कानूनी कार्रवाई करने की सलाह दी।

यदुनंदन आचार्य ने खत में आगे लिखा कि, “मेरी पत्नी ने मुझ पर चाकू से हमला किया, क्या यही नारी शक्ति है जिसे आप बढ़ावा देते हैं? क्या मैं इसके लिये उसके खिलाफ घरेलू हिंसा (Domestic Violence) का मामला दर्ज कर सकता हूं? या नहीं!”।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More