एंटरटेनमेंट डेस्क (नई दिल्ली): मिस इंडिया दिल्ली 2019 (Miss India Delhi) के नाम से जानी जानें वाली मानसी सहगल (Mansi Sehgal) ने सोमवार को आप पार्टी (AAP) की सदस्यता ले ली है। आप विधायक राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने मानसी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सहगल एक इंजीनियर, टेडएक्स स्पीकर और यूथ एंटरप्रेन्योर भी हैं। ये भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर छाया Alia Bhatt का खुमार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मानसी ने आप पार्टी में शामिल होने का कारण बताते हुए कहा कि “वो अरविंद केजरीवाल के कामों से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। केजरीवाल सरकार के कारण राजधानी में स्वास्थ्य और शिक्षा में जबर्दस्त सुधार देखने को मिला हैं। मिस इंडिया दिल्ली ने कहा कि वो मुख्यमंत्री केजरीवाल के ईमानदार शासन और मेहनत से बहुत प्रेरित हैं।
मानसी ने युवाओं और महिलाओं से आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें भी राजनीतिक में शामिल होना चाहिए और समाज में बदलाव के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाने चाहिए। इसी के साथ विधायक राघव चड्ढा ने मानसी सहगल को नारायण विहार क्लब में कई स्थानीय निवासियों की उपस्थिति में आप पार्टी की सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर चड्ढा ने पार्टी में मानसी का स्वागत करते हुए कहा कि मैं इस बात से बेहद खुश हूँ कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल, राजनीति में शामिल होने और लोगों की सेवा करने के लिए लोगों में विश्वास जगाते हैं और ‘आप’ परिवार प्रत्येक दिन तेजी से आगे भी बढ़ रहा है।
आपको बता दें कि, मानसी सहगल एक टेडऐक्स स्पीकर, प्रशिक्षित इंजीनियर और एक उद्यमी भी है। मानसी सहगल ने अपनी स्कूलिंग द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है। इसके बाद उन्होंने नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NSIT) से बीटेक किया। मानसी वर्तमान में एक स्टार्ट-अप चलाती हैं और 2019 में ‘फेमिना मिस इंडिया दिल्ली’ पेजेंट भी जीता चुकी है। ये भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर छाया Alia Bhatt का खुमार
गौरतलब है कि, इस साल की शुरुआत में, AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने घोषणा की थी कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा के चुनाव लड़ेगी। केजरीवाल ने दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए आप पार्टी के चुनावी भविष्य की योजना को ऐलान किया था। बता दें की हाल ही में गुजरात के निकाय चुनाव में Congress को पछाड़ते हुए राज्य में दूसरे नंबर का दर्जा भी हासिल किया है।